ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। एयरपोर्ट की तर्ज पर जल्द ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए रेल मंत्रालय और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन(आईआरसीटीसी) के बीच अनुबंध भी हो चुका है। इस लाउंज में यात्रियों को एक ही जगह हर सुविधा हासिल हो सकेगी।
रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को ट्रेन के लेट होने पर प्लेटफार्म या वेटिंग रूम में ही बैठकर इंतजार करना पड़ता था। जबकि बड़े स्टेशनों पर शानदार लाउंज का इंतजाम पहले से है। आगरा में भी यात्रियों के लिए एज्युकेटिव लाउंज बनाया जा चुका है।
लंबे समय से शहरवासियों की तरफ से इसी प्रकार के एज्यूकेटिव लाउंज का निर्माण ग्वालियर स्टेशन पर किए जाने की मांग उठ रही थी। इसको देखते हुए अब रेलवे ने ग्वालियर में भी एग्जीक्यूटिव लाउंज बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। आने वाले समय में ए वन ग्रेड के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को इस प्रकार की सुविधा हासिल हो सकेगी।
किराए के अनुसार सुविधाएं भी
एग्जीक्यूटिव लाउंज में एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं होंगी तो किराया भी होगा। फुल एसी हॉल में यात्रियों को आर्डर के आधार पर भोजन, म्यूजिक, गर्म पेय या शीतल पेय पदार्थ, वाई फाई सुविधा, व्हील चेयर, टीवी, रेलवे संबंधित जानकारियां, पत्र-पत्रिकाएं पढ़ने के लिए मिल सकेंगे।
7 ट्रेन प्रभावित
दिल्ली से तिलक ब्रिज के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ग्वालियर से होकर गुजरने वाली अप-डाउन की केरला एक्सप्रेस 19 व 21 जुलाई को नई दिल्ली की जगह निजामुद्दीन से चलेगी। इसकी वजह से 7 ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित रहेंगी।
हालांकि पहले रेलवे ने ट्रेन को आगरा तक चलाने का फैसला किया था, मगर गुरूवार को जारी आदेश में 19 जुलाई को तिरूअनंतपुरम से चलने वाली केरला एक्सप्रेस को नई दिल्ली के स्थान पर निजामुद्दीन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया है। जबकि 21 जुलाई को केरला एक्सप्रेस को नई दिल्ली के स्थान पर निजामुद्दीन स्टेशन से चलाया जाएगा।