Gwalior News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना के खतरे के कारण जिमों को बंद किया गया है। जिम संचालकों ने शुक्रवार को कैट माध्यम से सांसद विवेक शेजवलकर से भेंट की। इस दौरान जिम संचालकों ने कहा कि जिम का कार्य शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का है। अत: कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए जिल खोलने की अनुमति राज्य शासन दे। इससे पूर्व जिम संचालकों ने संभागायुक्त आशीष सक्सेना से भेंट करके भी अपनी बात कही। रेस्टारेंट संचालकों ने भी ज्ञापन सौंपकर 30 से 40 फीसद क्षमता के साथ कारोबार करने की अनुमति दिलाने के लिए कहा। सांसद विवेक शेजवलकर ने कलेक्टर ग्वालियर से बात करने व राज्य सरकार को पत्र लिखने का आश्वासन दिया है।
चलाया जागरुकता अभियानः कैट ने शुक्रवार को मुरार बारादरी स्थित चौराहे पर मास्क बांटो जागरुकता अभियान चलाया। बारादरी चौराहे से रथ पर सवार होकर सांसद शेजवलकर सदर बाजार तक पहुंचे। इस दौरान सांसद ने लोगों ने एनाउंसमेंट कर मास्क लगाने की अपील की।
जूडा अध्यक्ष बने देवेन्द्र शर्मा,कार्यकारणी हुई गठितः एक वर्ष के लंबे इंतजार के बाद जीआर मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों ने सर्वसम्मति से अपना अध्यक्ष चुन लिया है। जूड़ा अध्यक्ष डा देवेंद्र शर्मा को बनाया गया है। जिसकी सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए इसकी जानकारी जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन डा.एसएन अयंगर को दी गई। इसके साथ ही आगामी जूड़ा अध्यक्ष के लिए डा.श्रीकांत शर्मा का नाम मनोनीत किया गया है। उपाध्यक्ष पद पर डा. फराज आदिल ,डा.आशीष सारस्वत, सचिव के पद पर डा.भरत बाथम एवं डा.अंकिता त्रिपाठी को बनाया गया है। गौरतलब है कि पिछले एक साल से जूड़ा में चुनाव न होने से अध्यक्ष नियुक्त नहीं हो सका, पर सभी छात्रों ने एक मत रखते हुए सहमति से जूड़ा अध्यक्ष चुना व कार्यकारणी का गठन कर लिया। इसके साथ ही अब जूड़ा कोविड में ड्यूटी लगाने व मानदेय न मिलने को लेकर विरोध स्वस्र्प अपनी समानांतर ओपीडी चलाएगा।