PMT Scam in MP: पीएमटी कांड के 11 आरोपितों का अग्रिम जमानत आवेदन खारिज
PMT Scam in MP: विशेष सत्र न्यायालय ने पीएमटी कांड के 11 आरोपितों का अग्रिम जमानत आवेदन खारिज कर दिया।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Wed, 06 Jan 2021 07:30:00 AM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Jan 2021 09:27:40 AM (IST)
ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि), PMT Scam in MP। विशेष सत्र न्यायालय ने पीएमटी कांड के 11 आरोपितों का अग्रिम जमानत आवेदन खारिज कर दिया। इन आरोपितों ने चिरायु मेडिकल कालेज के साथ मिलकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया था। सात जनवरी को चालान पेश होना है। चिरायु मेडिकल कालेज ने शासन कोटे की सीटों को ऐसे विद्यार्थियों को बेच दी थी, जो काउंसिलिंग में शामिल नहीं हुए थे।
ज्ञात है कि चिरायु मेडिकल कालेज के संचालक डा.अजय गोयनका प्रदेश के ऐसे मेधावी विद्यार्थियों की तलाश करते थे, जो एमबीबीएस कर रहे हैं और दोबारा पीएमटी देने पर पास हो सकें। जो परीक्षार्थी पीएमटी पास कर लेते थे, उन्हें काउंसिलिंग में शामिल कराने के लिए सरकारी मेडिकल कालेज से मूल दस्तावेज दिलाते थे। इस पूरे फर्जीवाड़े में जीआर मेडिकल कालेज का बाबू परमानंद बाधवा मदद करता था। काउंसिलिंग में चिरायु मेडिकल कालेज में सरकारी कोटे की सीट पर प्रवेश लेते थे। काउंसिलिंग खत्म होने के बाद आखिरी समय में अपना प्रवेश निरस्त करा लेते थे।
चिरायु मेडिकल कालेज सरकारी कोटे की खाली सीट को ऐसे विद्यार्थियों को बेचते थे, जिन्होंने काउंसिलिंग में भाग नहीं लिया। चिरायु मेडिकल कालेज ने 47 सीटें बेची थीं। झांसी रोड थाने में इस फर्जीवाड़े के खिलाफ एफआइआर की गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जांच सीबीआइ को हैंडओवर हो गई। इस मामले की जांच पूरी हो गई है। 11 आरोपितों ने अग्रिम जमानत आवेदन लगाए थे, जिन्हें कोर्ट ने खारिज कर दिया। इस पूरे फर्जीवाड़े में 60 लोगों को आरोपित बनाया गया है, जिसमें 27 लड़कियां हैं।
इनका जमानत आवेदन खारिज
- दिलप्रीत कौर खनूजा निवासी एयरपोर्ट रोड लालघाटी भोपाल
- गौरी ठाकरे निवासी गांधी नगर इंदौर
- गौरव वर्मा निवासी बी राधा कालोनी गुना
- सुमित चौहान निवासी ग्राम भक्तारा सीहोर
- अर्चा दीक्षित निवासी माडल टाउन कोलार भोपाल
- लोकेश कुमार शर्मा निवासी बरखेड़ी सांची
- दिलजीत कौर खनूजा, लालघाटी भोपाल
- जिया सफर निवासी राजीव नगर भोपाल
- गौरव झमतानी निवासी बैरागढ़ भोपाल
- आशीष तिवारी, निवासी महसुआ रीवा
- प्रतीक्षित रघुवंशी निवासी एबी रोड गुना