ग्वालियर। नईदुनिया प्रतिनिधि। Gwalior News : काबुल स्थित भारतीय दूतावास की सुरक्षा-व्यवस्था में पदस्थ आइटीबीपी जवान सतेंद्र यादव की जमीन पर कब्जे के मामले में जिला प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने रविवार के दिन ही डबरा एसडीएम आरके पांडेय से पूरे मामले का प्रतिवेदन मंगवाया और सोमवार को ही वन विभाग के अफसरों के साथ राजस्व की टीम सीमांकन की कार्रवाई पूरा करेगी। इस मामले में नईदुनिया की खबर का संदर्भ बताते हुए सतेंद्र यादव की जमीन के हर सर्वे नंबरों की मौजूदा स्थिति भी बताई गई है।
उल्लेखनीय है कि नईदुनिया ने रविवार के अंक में प्रमुखता से काबुल स्थित भारतीय दूतावास में पदस्थ जवान सतेंद्र यादव की डबरा स्थित लदेरा जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने का मामला उठाया है। इसमें जवान और भारतीय दूतावास से फर्स्ट सेक्रेटरी देवेनाथ रे का ग्वालियर प्रशासन को भेजे गए शिकायती पत्र के बारे में भी बताया गया।
जवान की पीड़ा है कि जमीन के विवाद का निपटारा न होने के कारण बेचैन होकर फर्ज निभाना मुश्किल हो रहा है। इसके बाद तत्काल कलेक्टर ने डबरा एसडीएम से जवान की जमीन संबंधी पूरे मामले का प्रतिवेदन मांगा और सोमवार को ही सीमांकन की कार्रवाई पूरी कराने का निर्णय लिया। डबरा एसडीएम आरके पांडेय ने बताया कि राजस्व टीम को निर्देशित भी कर दिया गया है।
प्रतिवेदन: यह स्थिति और सीमांकन
सतेंद्र के स्वजन की ओर से ग्राम लदेरा के सर्वे क्रं 447, 456 ,468 ,929 ,39 ,181 ,185 ,460 ,875 ,877 ,05 ,20 ,25 कुल 13 सर्वे नंबरों के सीमांकन के लिए आवेदन आया था। इनमें कुछ सर्वे नंबरों का सीमांकन अगस्त 2020 में हुआ और स्वजन को समझाया भी गया। चार सर्वे नंबरों का सीमांकन के परिवार ने जरुरत नहीं बताई। चार सर्वे क्रं. की भूमि वन विभाग की भूमि से लगी होने व वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी न होने के कारण सीमांकन नहीं हो सका।
सतेंद्र ने कहा-धन्यवाद नईदुनिया
अपनी परेशानी को लेकर नईदुनिया के इस मसले को उठाने के बाद आइटीबीपी जवान सतेंद्र यादव ने नईदुनिया को धन्यवाद भी भेजा। सतेंद्र अपनी जमीन पर चल रहे विवाद को लेकर परेशान हैं जो कि सोमवार को प्रशासन निराकृत कर देगा।
वर्जन....
जवान सतेंद्र यादव की जमीन के मामले में एसडीएम डबरा से प्रतिवेदन मंगवाया गया और पूरी प्रगति देखी गई। सोमवार को राजस्व और वन विभाग की ज्वाइंट टीम सीमांकन का कार्य पूरा करेगी।
कौशलेंद्र विक्रम सिंह,कलेक्टर