Gwalior New air terminal News:ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। 460 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले नए एयर टर्मिनल पर पानी की आपूर्ति के लिए परेशानी नहीं होगी। नगर निगम ने इसको लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन को सैद्घांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। निगम पानी की सप्लाई नए टर्मिनल तक पहुंचाएगा, साथ ही एयरपोर्ट प्रबंधन के लिए दूसरे विकल्प भी खुले रहेंगे। नए टर्मिनल के लिए नलकूप खनन पर भी कोई आपत्ति नहीं होगी। नए टर्मिनल के प्रस्ताव में एक दिन में यात्री लोड 1500 बताया गया, जिसके आधार पर पानी की आपूर्ति की योजना तैयार की गई है। वहीं नए एयर टर्मिनल की सीमा दीवार (बाउंड्री) का काम 28 प्रतिशत पूरा हो गया है। मुख्य इमारत के लिए टेंडर खोलने की प्रक्रिया अप्रैल में की जाएगी।
ज्ञात रहे कि ग्वालियर में महाराजपुरा पर नए एयर टर्मिनल की परियोजना गतिशील है। अरबों रुपये की लागत से यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयर टर्मिनल बनाया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र की 143 एकड़ जमीन को शासन ने आवंटित किया है। विश्वस्तरीय बनने वाले इस एयर टर्मिनल में ग्वालियर के विरासत की झलक तो दिखेगी ही साथ ही हेरिटेज थीम पर इसका डिजाइन रखा गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा टर्मिनल की सीमा दीवार का काम भी जल्द पूरा करने का दावा किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआइ) के दिल्ली मुख्यालय स्तर से टेंडर लगाए गए हैं। इसमें पहले चरण का टेंडर 274 करोड़ का एक अप्रैल को खोला जाएगा, जबकि दूसरा 12 अप्रैल को खुलेगा। टर्मिनल के स्वरूप में यात्रियों को ग्वालियर-चंबल की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।
तीन एयरक्राफ्ट की क्षमता को आठ गुना करेगा नया टर्मिनल
नए टर्मिनल पर पानी की आपूर्ति को लेकर नगर निगम की सैद्वांतिक स्वीकृति मिल गई है। पानी की डिमांड का प्लान निगम कोृ दे दिया गया है। निगम के अनुसार उनकी ओर से सप्लाई रहेगी और अन्य विकल्प भी रहेंगे।
अजय श्रीवास्तव़डिायरेक्टर, एयरपोर्ट