Gwalior Nav Samvatsar News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर नव संवत्सर के स्वागत काे तैयार है। एक व दाे अप्रैल काे तैरते रंगमंच पर फुव्वाराें की शीतल फुहाराें के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमाें का आयाेजन भी किया गया है। नगर निगम इस आयाेजन के लिए गुरुवार काे दिन भर तैयारियाें में जुटा रहा हैं। जलविहार और बैजाताल पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा की गई है। जिसमें आनंदनाम संवत्सर की विदाई और नलनाम नवसंवत्सर का स्वागतोत्सव का आयोजन सांस्कृतिक एवं पारंपरिक पद्धति से किया जाएगा।
आयाेजन के लिए पूरे जल विहार को सजाया जा रहा है। यहां आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ पानी पर तैरता मंच तैयार किया गया है। जिस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती होंगी। साथ ही आकर्षक रंगोली बनाई जा रही है, जो कार्यक्रमों के दौरान आकर्षण का केंद्र रहेंगी। गौरतलब है कि प्रति वर्ष होने वाला यह आयोजन कोरोना के चलते पिछले वर्षों से नही हुआ था। दो साल बाद अब जब कोरोना से राहत मिली ताे इस वर्ष फिर से यह आयोजन हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है।
आनंदनाम सवंत्सर विदाई महोत्सव 1 अप्रेल कोः एक अप्रैल को नवसंवत्सर की विदाई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगी। जिसमें शाम 7 बजे से नवसंवत्सर के विदाई समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया जाएगा। 7.04 बजे ध्येय गीत एवं स्वच्छता गीत अंकिता अनूप कैलसिया द्वारा 7.10 बजे सुगम संगीत की प्रस्तुती ग्वालियर म्यूजिकल सोसायटी द्वारा दी जाएगी। इसी क्रम में 7.40 बजे कत्थक नयनिका घोष गुरुग्राम हरियाणा, 08.20 बजे पखावज वादन जगत नारायण द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 8.40 बजे भरतनाट्टयम शिष्यवृंद पदमजा पिल्ले, 9.00 बजे संगीत शाश्वत श्रीरंग संगीत एवं कला संस्थान, 9.40 बजे देवी आव्हान अनूप अवस्थी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
2 अप्रैल के आयाेजनः दाे अप्रैल को सुबह भगवान भुवन भास्कर की प्रथम किरण को अर्घ्य दिया जाएगा। जल विहार में प्रतिवर्ष सैकड़ाें की संख्या में लाेग पहुंचकर सूर्य काे अर्घ्य देते हैं। इस दाैरान सांस्कृति कार्यक्रमों के साथ नलनाम नवसंवत्सर का स्वागत किया जाएगा।