Gwalior Museum News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन के तीन संग्रहालयों को नए कलेवर में देखने के लिए सैलानियों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इन संग्रहालयों को अपग्रेड करने की टेंडर प्रक्रिया एक बार कैंसिल करनी पड़ी है। हालांकि इस प्रक्रिया में तीन कंपनियों ने भाग लिया था, लेकिन तीनों कंपनियों के दस्तावेजों में कमी होने से प्रक्रिया को निरस्त करना पड़ा। अब दोबारा से टेंडर जारी किए गए हैं और इन्हें आगामी छह सितंबर को खोला जाएगा।
इसके बाद काम शुरू कराया जाएगा। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा महाराज बाड़ा पर गोरखी में अटल संग्रहालय और स्काउट गाइड बिल्डिंग में डिजिटल म्यूजियम एंड प्लेनेटोरियम का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा शासकीय प्रेस बिल्डिंग में औद्योगिक संग्रहालय तैयार कराया जा रहा है, जो दो संग्रहालय वर्तमान में तैयार हो चुके हैं। अभी वहां सैलानियों का कोई खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है। कई लोगों को पता ही नहीं है कि ये संग्रहालय बनकर तैयार हैं और उन्हें देखा जा सकता है। ऐसे में कार्पोरेशन इन संग्रहालयों को अपग्रेड करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए सात करोड़ 75 लाख 56 हजार 923 रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा पूर्व में टेंडर प्रक्रिया की गई थी। टेंडर की शर्तों के अनुसार इच्छुक कंपनियों को ही म्यूजियम को अपग्रेड करने का प्लान देना था, लेकिन प्रक्रिया में शामिल होने वाली तीनों कंपनियों के दस्तावेजों में कमी होने से इस प्रक्रिया को निरस्त किया गया है।
लिटिल एंजल हाई स्कूल में योगा चैम्पियनशिप एक व दो सितम्बर को लिटिल एंजल हाईस्कूल ग्वालियर में 8वीं ग्वालियर डिस्ट्रिक योगा चेम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि लिटिल एंजल हाई स्कूल और ग्वालियर डिस्ट्रिक योगा एसोसिएशन द्वारा 1 सितम्बर एवं 2 सितम्बर को जिला स्तरीय चेम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यहा योगा चेम्पियनशिप लिटिल एंजल हाई स्कूल परिसर में आयोजित की गई है।