Gwalior Municipal Corporation: महापौर के बजट पर सत्ता पक्ष के ही दो पार्षदों को आपत्ति
Gwalior Municipal Corporation:
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Fri, 24 Mar 2023 10:02:45 AM (IST)
Updated Date: Fri, 24 Mar 2023 10:02:45 AM (IST)
Gwalior Municipal Corporation: ग्वालियर . नईदुनिया प्रतिनिधि। नगर निगम परिषद में गत मंगलवार को महापौर डा. शोभा सिकरवार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर उन्हीं की पार्टी के दो पार्षदों ने आपत्तियां लगाई हैं। सत्ता पक्ष यानी कांग्रेस पार्टी के ही पार्षद मनोज राजपूत और अंकित कट्ठल ने गुरुवार को जल विहार स्थित परिषद कार्यालय पहुंचकर संशोधन के लिए अपनी-अपनी आपत्तियां दर्ज कराई हैं। इसमें मनोज राजपूत ने चार और अंकित कट्ठल ने एक बिंदु पर आपत्ति लगाई है।
चार बिंदुओं में संशोधन पत्र लिखा
वार्ड 8 के पार्षद मनोज राजपूत ने चार बिंदुओं में संशोधन के लिए पत्र लिखा है। दरअसल, बजट में पार्षदों की मौलिक निधि 19 करोड़ 80 लाख बताई गई है। ऐसे में एक पार्षद पर सालाना 30 लाख रुपये की मौलिक निधि देने का अधिकार होगा। उन्होनें पार्षदों की 60 लाख रुपये सालाना मौलिक निधि करने, विज्ञापन एवं प्रचार प्रसार पर नौ करोड़ तीन लाख की राशि के प्रस्ताव को खत्म करने व वाहन और यात्रा पर 28 करोड़ 26 लाख के प्रस्ताव में से यात्रा को हटाने के लिए पत्र लिखा है। वहीं पार्षद अंकित कठट्ल ने भी एक बिंदु पर पत्र लिखा है। उधर अभी विपक्ष यानी भाजपा पार्षदों ने एक भी आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। गुरुवार को भाजपा पार्षद दल की बैठक में बजट में संशोधन के लिए आपत्ति लगाने का प्रशिक्षण दिया गया। गौरतलब है कि महापौर ने गत 21 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 के 2128 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया था, जिसमें संशोधन के लिए 25 मार्च तक आपत्तियां लगाई जाएंगी।