Gwalior Municipal Corporation News: आरटीआइ में दिया गलत जवाब, अब कार्यालय अधीक्षक सहित तीन पर कार्रवाई के आदेश
भवन शाखा से जुड़े मामलाें में सही जानकारी नहीं देने पर नगर निगम के पूर्व कार्यालय अधीक्षक सहित तीन के खिलाफ कार्रवाई के आदेश।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Sun, 31 Jan 2021 02:30:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 31 Jan 2021 02:30:49 PM (IST)
Gwalior Municipal Corporation News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भवन शाखा से जुड़े मामलाें में सूचना के अधिकार में सही जवाब नहीं देने पर राज्य सूचना आयुक्त डीपी अहिरवार ने पूर्व कार्यालय अधीक्षक सुभाष गुप्ता, पूर्व आवक लिपिक गंगाराम मेहता एवं भवन अधिकारी पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।
भवन शाखा में सूचना का अधिकार लगाने के बाद जानकारी नहीं दिए जाने पर अपीलार्थी ने अपील की थी। इसके बाद जानकारी देने के लिए लोक सूचना अधिकारी ने आदेश किया, लेकिन कार्यालय अधीक्षक ने जानकारी के लिए गलत भवन अधिकारी को मामला भेजा दिया। इस कारण सही जवाब नहीं दिया जा सका।
एमीफेस्ट में विद्यार्थियों ने कविता सुना बटोरीं तालियांः एमिटी इंटरनेशनल स्कूल ने शनिवार को एमीफेस्ट के अंतर्गत आनलाइन कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें तीन से पंद्रह साल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य कविता पाठ स्मरण कौशल को विकसित करना तय किया गया। कविता के माध्यम से उन्हें नई भाषा सीखने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता शुरू होने से पहले स्कूल प्राचार्य मंजू सिंह ने संबोधित किया।
पीएम स्वनिधि योजना के लिए शिविर कल सेः नगर निगम में पथ विक्रेताआें के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत छोटे व्यवसायियों को 10 हजार रुपये का ऋण और प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। साथ ही हितग्रहियों को डिजिटल लेन-देन के लिए प्रोत्साहित करने एक फरवरी से शिविर लगाया जाएगा। निगम उपायुक्त डा. प्रदीप श्रीवास्तव के अनुसार पथ विक्रेताओं को बाल भवन पर पेनी ड्रॉप ट्रांजेक्शन बैंक के जोनल कार्यालय के प्रशिक्षकों द्वारा डिजिटल प्रशिक्षण जाएगा।