Gwalior Mela 2024: ग्वालियर (नप्र)। हनुमान चालीसा और आरती के साथ आधे-अधूरे ग्वालियर व्यापार मेले की शुरुआत हो गई। मेला प्राधिकरण द्वारा कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों पर पूजन कर मेले की औपचारिक शुरूआत की। झूला सेक्टर में पहले दिन बच्चों को मुफ्त झूला झुलाया गया। क्रिसमस की छुट्टी होने के चलते मेले में काफी संख्या में सैलानी पहुंचे। झूला सेक्टर सहित छतरी नंबर 11, 12 और 14 में रौनक दिखी। सैलानियों ने झूलों का जमकर लुत्फ उठाया। 25 दिसंबर से शुरू हुआ मेला 25 फरवरी तक चलेगा। मेले की भले ही शुरूआत हो गई, लेकिन मेला प्राधिकरण की उदासीनता के चलते अब तक 25 फीसदी दुकान भी नहीं लग सकी हैं। कई सेक्टर अभी भी खाली पड़े हैं। दोपहर एक बजे तक मेला परिसर में वाहनों से आने-जाने पर कोई रोक-टोक नहीं थी, लेकिन दोपहर दो बजे के बाद पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों ने मेला के प्रवेश द्वारा पर खड़े होकर वाहनों की पर्ची काटना शुरू कर दी। इसको लेकर वाहन चालकों से बहस भी हुई। मेला प्राधिकरण से पार्किंग में वाहन लगाने की अपील सैलानियों से की है।
क्रिसमस की छुट्टी होने पर मेले के पहले दिन मेला घूमने पहुंचने सैलानी अधूरा मेला देख, निराश हुए। ऐसे में उन्होंने झूला सेक्टर में अपना समय बिताया। झूला सेक्टर में ही सबसे ज्यादा सैलानियों की भीड़ नजर आई। झूला फ्री होने के कारण काफी संख्या में बच्चे पहुंचे। इस दौरान न केवल बच्चों बल्कि परिवार के सदस्यों ने भी झूले का लुत्फ उठाया। इलेक्ट्रोनिक्स सेक्टर और आटोमोबाइल सेक्टर अभी तक सूने पड़े हुए हैं।
मेला परिसर में लाउडस्पीकर के जरिए किए जाने वाले प्रचार-प्रचार के लिए कमल साउंड के संचालक को कोलाहल अधिनियम का पालन करने की हिदायत मेला प्राधिकरण ने पत्र जारी कर दी है। यही वजह है कि सोमवार को मेले की शुरूआत के साथ लाउडस्पीकर की आवाज 70 डेसिबल तक ही रही। ऐसे में मेले के कई सेक्टर में सैलानियों को लाउडस्पीकर की आवाज तक सुनाई नहीं दी।
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती एवं तुलसी पूजन के साथ झूला सेक्टर का शुभारंभ किया। संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया ने बच्चों को फ्री कूपन वितरित करके झूले झुलवाए। इस अवसर पर फल और मिठाई का वितरण भी किया गया। इस दौरान महेश मुद्गल, अनिल पुनियानी, कल्ली पंडित, संजय दीक्षित, अनुज गुर्जर, अचल भदकारिया, राहुल चौहान, हर्ष यादव चंदन सिंह, राजकुमार जैन, मेला प्राधिकरण के प्रभाकर भारद्वाज उपस्थित थे।