Gwalior Mela 2023: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। 25 दिसंबर से शुरू होने वाला ग्वालियर व्यापार मेला अपने नियत समय पर चालू भी प्राधिकरण की ओर से कर दिया गया था। लेकिन आटो मोबाइल सेक्टर में मिलने वाली परिवहन छूट 14 दिन बाद 7 जनवरी से मिल सकी थी। क्योंकि 7 जनवरी को मेला का अधिकारिक शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा की गई थी। इसके बाद ही मेला में आटो मोबाइल सेक्टर व अन्य सेक्टर में तेजी से दुकानें लगना शुरू हुईं।
देखा जाए तो 20 जनवरी तक पूरी तरह से मेला तैयार हो सका। इस कारण से यह माना जा रहा है कि जितने दिन अधिकारिक शुभारंभ में लगे संभवत: उतने दिन तो मेला बढ़ेगा ही। इसलिए मेला की अवधि 20 से 28 फरवरी के बीच हो सकती है। मेला की अवधि बढ़ने से व्यापारियों को लाभ होगा। क्योंकि लंबे समय तक मेला चलने से सैलानियों की संख्या बढ़ेगी और जिससे खरीदारी भी होगी। इससे व्यापारियों को आर्थिक लाभ मिलेगा। जो व्यापारी देरी से मेला में दुकान लगा सके उन्हें अगला एक महीने व्यापार करने के लिए मिलेगा। ग्वालियर व्यापार मेला में यूपी,एमपी, विहार, राजस्थान, जम्मू कश्मीर,लद्दाक,पंजाब,बंगाल, मेरठ सहित दूर दराज से व्यापारी आकर दुकान लगाते हैं। ग्वालियर व्यापार मेला के व्यापारियों व सैलानियों के लिए एक अच्छी खबर है। ग्वालियर व्यापार मेला अब फरवरी के आखिरी तक संचालित रहेगा।
मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष और प्रदेश के उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का कहना है कि मेला बढ़ाया जाएगा। जिसके लिए जल्द ही आदेश भी जारी कर दिया जाएगा। रही तिथि की बात कि कब तक मेला बढ़ाया जाना है इसके लिए विचार मंथन किया जा रहा है। प्रयास यह है कि जो व्यापारियों की मांग है/28फरवरी/ उस तिथि तक बढ़ाया जाए। लेकिन यह भी देखना होगा कि इससे दूसरे शहरों में लगने वाले मेलाओं पर कोई प्रभाव न पड़े। इसलिए जबतक मेला चलेगा तबतक परिवहन छूट भी शासन से मिलती रहेगी।
खास बात यह है कि यदि मेला अवधि बढ़ाई जाती है तो उद्योग मंत्री का कहना है कि भले ही इस बार सांस्कृतिक आयोजन ठीक से नहीं हो सके, लेकिन इसकी कमी को दूर करने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन इस बीच किया जाएगा। जो सैलानियों को मेला की भव्यता से रुबरु कराएगा।