Gwalior Mela 2023: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर व्यापार मेला की तैयारियों को लेकर अपर कलेक्टर एचबी शर्मा ने सोमवार को मेला प्राधिकरण के कार्यालय में समीक्षा बैठक की। इसमें बताया गया कि 1800 दुकानें आवंटित हो चुकी हैं। अब 200 दुकानें शेष हैं, जबकि आवेदन की संख्या 500 से अधिक है। ऐसे में कच्ची दुकानें बनाकर आवंटित किए जाने की प्रक्रिया तेज की जा रही है। बाइक स्टैंड, टिनशेड, टेंट आदि के टेंडर 14 दिसंबर को खोलने के निर्देश दिए जा चुके हैं। वहीं व्यापार मेला समिति के सचिव के रूप में जिला व्यापार उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने सोमवार शाम को पदभार ग्रहण किया। ़निवनियुक्त मेला सचिव का कहना था कि मेला का शुभारंभ समय पर होगा। अगले दस दिन में मेला पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। व्यापारी समय पर ही दुकानें लगाएंगे। यदि कोई व्यापारी समय पर दुकानें नहीं लगा पाएगा तो उन दुकानों का आवंटन ऐसे व्यापारियों को कर दिया जाएगा, जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया हो। इसके अलावा जहां पर भी मेला की तैयारियों में बाधा आएगी उसे तत्काल दूर किया जाएगा। इस मौके पर ज्वाइंट कलेक्टर, एसडीएम व मेला प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे। ़सिजने लगीं पक्की दुकानें: मेला में बनी पक्की दुकानें अब सजने लगी हैं। मेला परिसर में जहां इलेक्ट्रोनिक मार्केट आकार ले रहा है तो वहीं खाने-पीने की दुकानों को सजाने का काम तेजी से चल रहा है। साथ ही किराने की दुकानें लग चुकी हैं, ताकि मेला में दुकान बनाने काम करने वाले मजदूरों को राशन-पानी की उपलब्धता हो सके। इधर झूला सेक्टर में कुछ झूले सजकर तैयार हैं तो कुछ अभी कसे जा रहे हैं। जिन व्यापारियों ने कच्ची दुकानें ली है अभी वह खाली पड़ी हुई हैं। इसी तरह से आटो मोबाइल सेक्टर में भी दुकानें अभी नहीं सज रही हैं।़जिल्द लगेगा पशु मेला: मेला प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि पशु मेला 14 दिसंबर से लगना था, लेकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका। पशु मेला के आयोजन का प्रस्ताव भोपाल भेजा गया है। जब उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे तभी पशु मेला के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा। माना जा रहा है कि पशु मेला इस बार 21 से 25 दिसंबर के बीच में आयोजित होगा। ़ि
व्यापार मेला का शुभारंभ समय पर कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जहां पर भी कोई अड़चन आएगी, उसका समाधान निकालेंगे। साथ ही मेले के आयोजन को लेकर तैयारियों में भी और तेजी लाई जाएगी। स्ट्रीट लाइट भी चालू करा दी गई है, अब दिन-रात काम किया जा सकेगा।
राजेन्द्र सिंह , सचिव, मेला समित