नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। महापौर डा. शोभा सिकरवार ने गुरुवार को निगम मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में लोकमंत्रणा कार्यक्रम के तहत लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान लोगों ने सीवर लाइन की समस्याओं सहित अतिक्रमण की शिकायतें आईं। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए और कहा कि लोकमंत्रणा के दौरान आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं का शत-प्रतिशत निराकरण हो, इसके लिए संबंधित अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें।
लोकमंत्रणा के दौरान एक दर्जन से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। महापौर लोकमंत्रणा के दौरान वार्ड 46 महावीर कालोनी के निवासियों ने आवेदन देते हुए कहा कि टापू मोहल्ला में लगभग छह दूध डेयरियों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें लगभग 50 जानवर हैं। डेयरी संचालकों द्वारा जानवरों का गोबर सीवर में बहाया जा रहा है, जिससे आए दिन सीवर जाम हो जाती है।
इससे क्षेत्रवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं वार्ड 18 आस्ता नगर, गोकुल विहार, वैष्णोपुरम, आदित्यपुरम के निवासियों ने आवेदन देते हुए बताया कि शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 207 से 226 तक भू-माफियाओं द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। इस पर सुनवाई करते हुए महापौर ने संबंधित भवन अधिकारी को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लोकमंत्रणा के दौरान एमआइसी सदस्य अवधेश कौरव, विनोद यादव माठू, गायत्री मंडेलिया, शकील मंसूरी, उपायुक्त डा. अनिल दुबे, डा. प्रदीप श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।