Gwalior Juda Strike News: मंत्रीजी भ्रम न फैलाएं, बताएं दाे मांगे काैनसी आैर कब मानी
Gwalior Juda Strike News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। चिकित्सा शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर जूडा में बवाल मच गया है।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Wed, 02 Jun 2021 09:34:22 AM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Jun 2021 09:34:22 AM (IST)
Gwalior Juda Strike News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। चिकित्सा शिक्षा मंत्री के बयान को लेकर जूडा में बवाल मच गया है। हड़ताल पर बैठे जूनियर डाक्टरों ने मंत्री के बयान का विरोध जताते हुए कहा कि मंत्री जी भ्रम न फैलाएं, जरा हमें भी बताएं कि कौन सी मांग आपने मान ली हैं। स्टायफंड का कितना पैसा बढ़ा दिया। हम लोग अपना हक मांग रहे हैं और आप वादा खिलाफी कर रहे हैं। अस्पताल में जब मरीज रखने के लिए जगह नहीं थी तब हम डाक्टरों ने ही दिन रात एक कर काम किया। यदि ब्लैकमेल करना होता तो तब हड़ताल करते। आज जब अस्पताल खाली हो चले हैं तो हम लोग केवल आपको आपकी ही बात याद दिला रहे हैं। जब छह मई को ग्वालियर आकर आपने स्टायफंड व अन्य मांगों को पूरा करने का वादा किया था। यह कहना है जयारोग्य अस्पताल परिसर में हड़ताल पर बैठे जूनियर डाक्टरों का। जूडा सचिव डा.भरत बाथम का कहना है कि मंत्री भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन इस बार हम लोग पीछे हटने वाले नहीं हैं, हड़ताल जारी रहेगी। हालांकि हड़ताल के दौरान जूडा इमरजेंसी सेवाएं देगा, जबकि अस्पताल प्रबंधन ने जूनियर डाक्टरों को कोविड ड्यूटी से मुक्त कर दिया है। उधर जूडा अध्यक्ष डा.देवेंद्र शर्मा का कहना है कि जूडा हड़ताल जारी रखेगा और मंत्री के बयान का हम विरोध करते हैं।
एमटीए ने किया जूडा का समर्थनः मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को जूडा की मांग के संदर्भ में पत्र लिखा। एमटीए अध्यक्ष डा.सुनील अग्रवाल ने पत्र के माध्यम से जूडा का समर्थन किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि जूनियर डाक्टर पिछले एक साल से दिन रात कोविड में काम कर रहे हैं। इस कारण से उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। उनके समर्पण और योगदान को देखते हुए जूडा की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। एमटीए जूडा की मांगों का सैद्धांतिक रूप से समर्थन करता है।