Gwalior High Court: अशोकनगर विधायक जज्जी को हाईकोर्ट में सात अगस्त को पेश होना होगा
Gwalior High Court: कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि अगली सुनवाई पर विधायक जज्जी को खुद पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाने होंगे। अब अगली सुनवाई सात अगस्त को होगी।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 01 Aug 2023 08:44:13 PM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Aug 2023 09:42:04 AM (IST)
Gwalior High Court: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर हाईकोर्ट में लगी इलेक्शन पिटिशन में मंगलवार को सुनवाई हुई।
इस सुनवाई में जजपाल सिंह की खराब तबियत का हवाला देकर उनके अधिवक्ता ने आवेदन पेश कर हाईकोर्ट से पेश होने के लिए 15 दिन का समय मांगा है, जबकि याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने इसका विरोध किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनकर न्यायमूर्ति सुनीता यादव ने आवेदन को खारिज कर दिया। साथ ही स्पष्ट कर दिया कि अगली सुनवाई पर विधायक जज्जी को खुद पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाने होंगे। अब अगली सुनवाई सात अगस्त को होगी।
आइसीयू में भर्ती हैं विधायक
कोर्ट में गवाही देने के लिए विधायक जज्जी को बीते सोमवार को ही पेश होना था, लेकिन उनके अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि विधायक को अचानक से सीने में दर्द उठा और सांस लेने में परेशानी होने लगी तो उन्हें 29 जुलाई से अशोकनगर के निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती किया गया है, इस कारण वह गवाही देने नहीं आ सके हैं।
रैली के फोटो वायरल
जिस दिन विधायक को अस्पताल में भर्ती होना बताया गया है, उस दिन विधायक एक कार्यक्रम में मौजूद होकर उस रैली को हरी झंडी दिखा रहे हैं। यह तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं, जिससे उनके खराब स्वास्थ्य और अस्पताल में भर्ती होने की बात गलत साबित हो रही हैं।