Gwalior Education News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। तय कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार से 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल में कक्षाएं शुरू हुईं। पहले दिन तीन के बजाय दो घंटे ही कक्षाओं का संचालन किया गया। शासन के निर्देशानुसार 9वीं और 10वीं की कक्षाएं बुधवार व शनिवार को संचालित होनी हैं। कोविड की गाइडलाइन का पालन करने के लिए हर स्कूल ने विद्यार्थियों की सूची बनाकर उनका टर्न निर्धारित कर दिया है, लेकिन पहले दिन दोनों टर्न के विद्यार्थी अपने-अपने स्कूल पहुंचे। ऐसे में उन विद्यार्थियों को वापस लौटना पड़ा, जिनका टर्न शनिवार को है। हालांकि सभी स्कूलों के प्रबंधन ने विद्यार्थियों तक टाइम टेबल पहुंचा दिया था। गौरतलब है कोरोना के कारण स्कूल आने वाले विद्यार्थियों की संख्या 50 प्रतिशत रखी गई है।
स्कूल आने वालों की पहले दिन रही कम संख्या : निर्देशानुसार विद्यालय में 50 फीसद की संख्या में ही विद्यार्थियों को कक्षा का हिस्सा बनाना है। पहले दिन 20 से 25 प्रतिशत विद्यार्थी ही पहुंचे। इस कमी का मुख्य कारण अभिभावकों के दिल में कोरोना को लेकर बसा डर है। वहीं आनलाइन कक्षाओं में विद्यार्थियों की तीस प्रतिशत उपस्थिति रह रही है।
केआरजी: सेल्फ फायनेंस्ड कोर्स के लिए आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरूः केआरजी महाविद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए सर्वागीण विकास एवं रोजगार आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश स्ववित्तीय योजना के अंतर्गत सेल्फ फायनेंस्ड शार्ट टर्म कोर्सेस की प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन शुरू हो चुकी है। यह कोर्स अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक (छह माह) चलेंगे। प्रक्रिया में सम्मलित होने उच्च शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आनलाइन पंजीयन करना होगा। यहां पर और भी शर्तों का उल्लेख किया गया है।
ये हैं सात कोर्स: आरंभिका से स्वरांजलि तक, टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल, फूड टेक्नोलाजी फूड प्रोसेसिंग एंड माइक्रोबायोलाजी, टेली, पाइसिस कल्चर और ज्योतिष कोर्स का संचालन किया जाएगा।