-दूसरा चरण पहले अभिभावकों को वाट्सएप पर देनी होगी अपनी तरफ से सहमति
Gwalior Education News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विद्यालय खुलने का क्रम जारी है। दूसरे चरण में 9वीं और 10वीं की कक्षाओं का स्कूल में संचालन करना तय किया गया है। दोनों कक्षाओं के लिए स्कूल पांच अगस्त से शुरू हो जाएंगे। हालांकि विद्यार्थियों को कक्षा का हिस्सा उनके अभिभावकों की अनुमति के आधार पर बनाया जाएगा। इसके लिए अभिभावकों को वाट्सएप पर एक फार्मेट दिया जाए, जिसे भरकर उन्हें स्कूल प्रबंधन तक पहुंचाना होगा। इससे पूर्व कोविड की गाइडलाइन के अनुसार 11वीं और 12वीं कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इसके बाद लगभग स्कूल ने आनलाइन कक्षाओं का संचालन बंद कर दिया। अलग-अलग स्कूल प्रबंधन का मानना है अगर आनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाता है तो बच्चे स्कूल नहीं आएंगे। शासन के आदेशानुसार विद्यार्थियों को आफलाइन और आनलाइन मोड पर कक्षाओं से जोड़े रखना है।
आनलाइन कक्षाओं की जरूरत: लिटिल एंजिल हाईस्कूल के शिक्षक नितिन राठौर ने बताया कि 11वीं
कक्षा 12वीं के विद्यार्थी नहीं पहुंच रहे विद्यालय़शिासकीय एमएलबी विद्यालय के प्राचार्य एमके जैन ने बताया कि अभी 11वीं कक्षा के विद्यार्थी अधिक संख्या में स्कूल आ रहे हैं। 12वीं में संख्या कम रह रही है। अभी प्रबंधन 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों की व्यवस्था में जुटा हुआ है। विद्यार्थियों के अभिभावकों तक सहमति पत्र भेज दिया गया है। ़
कक्षा 9वीं से 12वीं तक विद्यार्थी पहुंच रहे स्कूल़ग्विालियर ग्लोरी हाई स्कूल प्राचार्य राजेश्वरी सावंत ने बताया कि विद्यालय 26 जुलाई को नहीं खोला गया था। सोमवार से कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया है। एक साथ 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा है। उन्हें लाने ले जाने के लिए बस सेवा भी शुरू कर दी गई है, जिससे विद्यार्थी टर्न के हिसाब से स्कूल पहुंच रहे हैं। कोविड की गाइडलाइन का पालन मुख्य द्वार से लेकर कक्षा में विद्यार्थी को प्रवेश देने तक किया जा रहा है। और 12वीं की कक्षाओं का संचालन स्कूल में तय कार्यक्रम के अनुसार शुरू हो गया है। शासन के आदेशानुसार पांच अगस्त से 9वीं और 10वीं की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। कक्षाओं से सिर्फ 50 प्रतिशत विद्यार्थियों से जोड़ना है। विद्यार्थियों का सिलेबस न पिछड़े, इसके लिए आनलाइन कक्षाएं भी जारी हैं।
मुख्य विषयों के लिए लग रही कक्षाएं: अभी स्कूल में मुख्य विषयों की कक्षाएं चल रही हैं। इसके अलावा प्रैक्टिकल की कक्षाएं भी शुरू कर दी हैं। कक्षाओं के बाहर चपरासी तैनात रहता है, जो विद्यार्थियों के हाथों को आते-जाते समय सैनिटाइज कराता है। विद्यार्थी लंच ग्राउंड के बजाया अपनी कक्षाओं में कर रहे हैं। इसी तरह की व्यवस्था 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों के लिए की जाएगी। सेंट्रल एकेडमी स्कूल के संचालक विनय झलानी ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार कोविड के नियमों का पूरा पालन करते हुए पांच अगस्त से 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा।