प्रोफेसर ने छात्रा के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया
Gwalior Education News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। केआरजी कालेज में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा जूली कुशवाह शनिवार को उत्तर पुस्तिका लेकर गायब हो गई। परीक्षक को उत्तर पुस्तिका गायब होने का पता गिनती करने के बाद लगा। कालेज में परीक्षा देने के लिए सभी छात्राएं आई थीं, लेकिन एक उत्तर पुस्तिका नही मिली। अतिथि विद्वान मनी शर्मा ने छात्रा के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया है। पुलिस उत्तर पुस्तिका बरामद करने के लिए छात्रा की तलाश कर रही है।
केआरजी कालेज में शनिवार को बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा थी। परीक्षा समाप्त होने पर अतिथि विद्वान मनी शर्मा ने उत्तर पुस्तिका की गिनती की। गिनती में एक उत्तर पुस्तिका कम थी। दो बार गिनने के बाद एक उत्तर पुस्तिका कम होने पर प्रोफेसर स्तब्ध हो गए। इसकी सूचना तत्काल कालेज प्रबंधन को दी गई, क्योंकि परीक्षाएं देने के लिए सभी छात्राएं आई थीं। अपने स्तर पर जांच करने पर पता चला कि जूली कुशवाह की उत्तर पुस्तिका गायब है। कालेज प्रबंधन ने उत्तर पुस्तिका मंगाने के लिए छात्रा को काल किया। मोबाइल बंद मिला। उसके बाद कालेज प्रबंधन ने छात्रा की शिकायत कंपू थाने में की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
रविंद्र आइएएस कर रहा विद्यार्थियों की राह आसानः रविंद्र आइएएस संस्थान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को सफलता की राह दिखा रहा है। यहां यूपीपीएससी, एमपीपीएससी की तैयारी के नए बैच आरंभ होने वाले हैं। इससे पहले तीन दिन की फ्री डेमो क्लासेस का संचालन किया जाएगा। संस्थान के संचालक रविंद्र सिंह जादौन ने बताया आइएएस, एमपीपीएससी, एससएससी और बैंक आदि की तैयारी कराने के लिए उन्होंने कुशल फैकल्टी का चयन किया है। उन्होंने बताया कि यहां विद्याथिर्र्यों को स्पर्धा की वजह से आए बदलाव के बारे में भी बताया जा रहा है। इसके अलावा कहा जा रहा है, अगर उन्हें जिम्मेदारी मिलती है तो किस तरह से कार्य करना होगा।