Gwalior Education News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। माधव इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस (एमआइटीएस) में माधवराव सिंधिया के 76वें जन्मदिन पर बुधवार को शिक्षक और कर्मचारियों का सम्मान किया गया। समारोह में 18 फैकल्टी एवं कर्मचारियों को टीचिंग लर्निंग, फ्लेक्सिबल करिकुलम, आउटकम बेस्ड एजुकेशन, एडमिशन प्रोसेस और फीडबैक सिस्टम आदि में अहम योगदान देने पर विशेष सम्मान पत्र प्रदान किए गए। आर्ट, डांस क्लब को प्रोत्साहन राशि दी गई। मूडल आनलाइन प्लेटफार्म विकसित करने पर अतुल चौहान को 50 हजार और आनलाइन फीडबैक सिस्टम विकसित करने के लिए रजनी शर्मा को 11 हजार रुपये दिए गए। एडमिशन प्रोसिस का कोविड के दौर में बेहतर संचालन करने पर एडमिशन समिति के चेयरमैन डा. मनीष दीक्षित का सम्मान किया गया। फ्लेक्सिबल करिकुलम में डा. अखिलेश तिवारी, एनपीटीई एल चैप्टर द्वारा पूरे देश में 13वीं रैंक हासिल करने पर प्रवीण बंसल एवं मूक डेवलपमेंट के लिए डा. रजनी रंजन को सम्मानित किया गया। इस दिन कैंपस में बिरला इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल रिसर्च के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 20 से अधिक चिकित्सकों ने विद्यार्थी और फैकल्टी का परीक्षण किया। मुख्य अतिथि संस्थान के बोर्ड आफ गर्वनर के मेंबर प्रशांत मेहता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सोसायटी सचिव रमेश अग्रवाल और निदेशक डा. आरके पंडित मौजूद थे।
हथियारों की प्रदर्शनी कलः एनसीसी ग्रुप मुख्यालय में 12 मार्च को सुबह के समय हथियारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें भारतीय सेना द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले हथियारों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद यह प्रदर्शनी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ एनसीसी डायरेक्टोरेट के निर्देशन में दोपहर 12 बजे से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर शुरू होगी। इस दौरान स्वच्छ ग्वालियर, स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।