Gwalior drug trade: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की ग्वालियर व कोटा (राजस्थान) की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुई सवाई माधौपुर गांव में सौंफ खेत के मध्य में ढाई बीघा में अफीम की खेती पकड़ी है। अफीम के पेड़ों में फल आ चुका था। टीम ने अफीम के पौधे उखाड़कर नष्ट कर दिए हैं। यह खेत किस का है, अभी पता नहीं चल सका है। टीम ने मौके पर आरआइ व पटवारी को बुलाकर जानकारी मांगी है कि यह खेत किस का है। खेत के मालिक का नाम-पता ज्ञात होने पर नामजद कर गिरफ्तार किया जाएगा।
नारकोटिक्स कमिश्नर राजेश डाबरे को सूचना मिली थी कि सवाई माधौपुर के बामनदास थाना क्षेत्र के हद में स्थित कुगन गांव में अफीम की खेती की जा रही है। सूचना की तस्दीक करने के बाद ग्वालियर की टीम भेजी। मदद के लिए कोटा की टीम को बुला लिया। निरीक्षक बीपी सिंह, एलसी पनवार, जेपी मीना, सुजीत उपनिरीक्षक गजराज मीना ने सौंफ के खेत में अफीम के पौधों की तलाश की। ढाई बीघा में अफीम के पौधे नजर आ गए।
सवाई माधौपुर में नारकोटिक्स टीम ने नष्ट कराए 6430 पौधेः नारकोटिक्स टीम ने खेत में से 6430 अफीम के पौधे उखाड़कर नष्ट कराए। पीआरओ रजनीश शर्मा ने बताया कार्रवाई के दौरान खेत पर कोई नहीं मिला। क्षेत्र के लोगों से पूछताछ करने पर खेत मालिक का पता नहीं चल सका। अब नारकोटिक्स की टीम ने क्षेत्र के आरआइ व पटवारी को बुलाकर खेत के मालिक के संबंध में जानकारी मांगी है।
युवक ने फांसी लगाईः डीडी नगर में 21 वर्षीय युवक ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घरवालों की सूचना पर महाराजपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। डीडी नगर निवासी अंकित पुत्र राजेश सिंह राजावत ने शनिवार सुबह फांसी लगा ली। अंकित को फांसी पर लटका देखकर घर में हड़कंप मच गया। स्वजन युवक के गले में कसे फंदे को काटकर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपनी निगरानी में ले लिया। युवक के आत्महत्या करने का असल कारण पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।