Gwalior dog chases away thieves: जब पालतू कुत्ते ने दिखाई वफादारी, भगाया चोरों को
एक कर्नल के घर चोरी करने आए चोरों पर पलतूू कुत्ते भौके। ऐसे में चोरों को मौके पर बिना वारदात किए ही लौटना पड़ा।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Wed, 29 Sep 2021 07:30:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 29 Sep 2021 07:30:27 PM (IST)
Gwalior dog chases away thieves: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। कुत्तों को वाफादार प्राणी माना गया है। यही वजह है कि लोग कुत्तों को पालते भी है। अक्सर कुत्तों के वफादारी व चौकीदारी के किस्से भी सामने आते रहते हैं। कभी कभी ये कुत्ते बड़ी वारदात को होने से पहले ही रोक देते हैं। ऐसा ही कुछ पिछली रात मांडरे की माता क्षेत्र में देखने में आया। जब एक कर्नल के घर चोरी करने आए चोरों पर पलतूू कुत्ते भौके। ऐसे में चोरों को मौके पर बिना वारदात किए ही लौटना पड़ा। हालांकि घटना की सूचना फरियादी ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी केैमरे देखे तो उसमें नकाबपोश चोर कुत्तों की वजह से भागते दिखे।
थाना झांसी रोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बना क्षेत्र के जद में आने वाले मण्डरे को माता के पास सेना से सेवा निवृत्त हो चुके कर्नल पंवार का परिवार निवास करता है। मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात घर में चोरी के इरादे से चोर पहुंचे दो शातिर चोर जो चेहरे को नकाब से ढके हुए थे। जैसे चोर घर की बाउंड्री में दाखिल हुए। वैसे ही घर में मौजूद पलतू कुत्तों ने कदमों की आहट सुनते ही जोर-जोर से भोंकना शुरू कर दिया। आधी रात में कुत्तों को भौकता सुन परिजन जाग गए। इसी बीच घर की लाइट ऑन होती देख चोरी करने पहुंचे शातिर चोर मौके से भाग निकले पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों से सुबह फुटेज निकलवाई तो दो चोर नकाब लगाए कैमरे में कैद हुए थे। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरूकर दी है।