Gwalior Dharam Samaj News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्वामी विवेकानंद सेवा समिति द्वारा स्वामी विवेकानंद की 158 वीं जयंती थाटीपुर स्थित विवेकानंद चौराहा पर लगी प्रतिमा पर 12 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी। सुबह 11 बजे स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का दूध, दही, शहद, घी, शक्कर से अभिषेक कर उनकी परंपरागत वेशभूषा पहनाई जाएगी। समिति के जिला अध्यक्ष नूतन श्रीवास्तव ने बताया स्वामी विवेकानंद चौराहा थाटीपुर पर स्वामीजी की प्रतिमा पर रोजाना अनवरत माल्यार्पण करने के पूरे तीन वर्ष हो चुके हैं। इस अवसर पर स्वामी जी की प्रभात फेरी निकाली जाएगी। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया जाएगा
स्वदेशी जागरण मंच ने सपूत बाबू गेनू सैद को दी श्रद्धांजलिः स्वदेशी जागरण मंच विभाग ग्वालियर के सभी सदस्यों ने स्वदेशी के प्रथम बलिदानी सपूत बाबू गेनू सैद को सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। थाटीपुर स्थित एके दीक्षित के कोचिंग परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गो सेवक अशोक दीक्षित ने की। इस अवसर पर केसी शर्मा ने बाबू गेनू सैद का परिचय देते हुए कहा कि विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आह्वान किया था। इसमें बाबू गेनू ने मेनचेस्टर से भारत के मुंबई के कोर्ट बाजार में बिकने वाले कपड़ों से भरे ट्रक को रोका और जयघोष कर ट्रक के आगे खड़े हो गए। इस पर अंग्रेज सारजेंट फेजर ने बर्बरता पूर्वक ट्रक बाबू गेनू पर चढ़ा दिया, लेकिन बाबू गेनू हटे नहीं, उन्होंने स्वदेशी के लिए अपना बलिदान दे दिया। कार्यक्रम में अशोक दीक्षित, डा. लोकेंद्र सिंह कामर, केसी शर्मा, डा. अमृत राजे, जितेंद्र राजपूत, अवधेश पटसारिया आदि मौजूद थे।