Gwalior Crime News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ऋषि गालव स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लाने ले जाने वाला स्कूल बस का चालक ही स्कूल की शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ करता था। जिस स्कूल में बच्चे आते थे, उसी बस में शिक्षिका भी आती हैं। बस में उन्हें घूरता था, कमेंट भी करता था। कई बार उसने पीछा भी किया। करीब दो माह पहले भी इसी तरह छेड़छाड़ की थी तो उसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की थी। इसके बाद भी वह नहीं माना। अब इस मामले में शिक्षिका ने महाराजपुरा थाने में एफआइआर दर्ज करवाई है। महाराजपुरा थाना पुलिस ने चालक पर एफआइआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।
महाराजपुरा थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि दीनदयाल नगर स्थित ऋषि गालव स्कूल में आम-खो इलाके में रहने वाली 21 वर्षीय युवती शिक्षिका है। वह जिस बस से बच्चों के साथ स्कूल जाती है, उस बस का चालक गुरुदेव सिंह कई दिनों से शिक्षिका को परेशान करता था। उन्हें गलत नियत से देखता था, कमेंट भी करता था। इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की तो कुछ दिन वह शांत रहा। इसके बाद फिर उसने शिक्षिका को परेशान करना शुरू कर दिया। बीते रोज जब टोका तो उन्हें धमकाया भी। इसके बाद शिक्षिका ने महाराजपुरा थाने में शिकायत की। महाराजपुरा थाना पुलिस ने छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया।
जीवाजी विश्वविद्यालय में लगातार रैगिंग के मामले बढ़ रहे हैं। हाल ही में एक मामले में जमकर तूल पकड़ा है। इसमें अधिकतर मामले जेयू के हास्टल में हुए है। इस बात को ध्यान में रखकर जेयू के कुलपति प्रो अविनाश तिवारी ने जेयू के सभी हास्टल में कैमरे लगाए जाने और जहां लगे हैं वहां संख्या बढ़ने की बात कही है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जेयू के प्रत्येक हास्टल में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए । इसके लिए हास्टलों का निरीक्षण कर यह भी जांचा जाए कि वर्तमान में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति कैसी है और कहां कहां कितने कैमरों की जरूरत है। बता दें कि जल्द ही जेयू के अधिकारी कैमरों की स्थिति की रिपोर्ट बनाकर कुलपति को सौपेंगे।