Gwalior Crime News: दुष्कर्म का आरोपित शादी का प्रमाण पत्र लेने आया और पुलिस ने दबोचा
किशोरी को अगवा करने वाले युवक को पुलिस ने आर्य समाज मंदिर से दबोच लिया। साथ ही किशोरी को भी दतिया से बरामद कर लिया।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Tue, 13 Jul 2021 05:42:43 PM (IST)
Updated Date: Tue, 13 Jul 2021 05:42:43 PM (IST)
Gwalior Crime News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। छह दिन पूर्व किशोरी को अगवा कर ले गया आरोपी आर्य समाज मंदिर में शादी का प्रमाण-पत्र लेने आया तो पुलिस भी यहां पर पहुंच गई। प्रमाण पत्र लेने से पहले ही गोला का मंदिर थाना पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
गोला का मंदिर थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि छह जुलाई को थाना क्षेत्र के जड़ेरूआ निवासी सत्रह वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश की तो पता चला किशोरी को मोनू नामक युवक अगवा कर ले गया है। साथ ही पता चला कि अगवा कर लें जाने के बाद उसने आर्य समाज मंदिर किलागेट में किशोरी से शादी भी की है और अभी आरोपी दतिया में हैं। इसका पता चलते ही पुलिस टीम को आर्य समाज मंदिर पर तैनात कर दिया। साथ ही एक टीम को उप निरीक्षक रष्मि भदौरिया के नेतृत्व में दतिया रवाना किया गया। जहां से पुलिस को पता चला कि आरोपी आर्य समाज मंदिर में प्रमाण पत्र लेने आया है। इसका पता चलते ही दूसरी पुलिस टीम में आरक्षक विष्णु, शशिकांत, चंद्रशेखर के साथ ही दबिश दी और जैसे ही आरोपी आया उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद अपहृत किशोरी का बरामद कर लिया है और उससे पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज कर लिया।