Gwalior Crime News: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। बहोड़ापुर इलाके में एक किशोरी के पैर में आधी रात को उस समय गोली लगी, जब वह अपने माता-पिता के साथ घर के आंगन में सो रही थी। गोली लगते ही किशोरी की चीख निकल पड़ी, जिससे उसके माता-पिता की नींद खुल गई। जब इन लोगों ने देखा तो उसके दोनों पैरों से खून बह रहा था। आशंका है, आसपास में किसी ने हवाई फायर किया होगा, जिसके चलते गोली बालिका के लगी है। फिलहाल गोली चलाने वाले की पहचान नहीं हो सकी है। सीएसपी संदीप मालवीय ने बताया कि बहोड़ापुर स्थित इंद्रानगर में रहीश खान रहते हैं। रात को उन्होंने अपनी पत्नी व बेटी के साथ खाना खाया। रात को गर्मी थी, इसलिए तीनों घर के आंगन में सो गए। उनकी 1 वर्षीय बेटी आलिया उन्हीं के साथ सो रही थी। रात करीब 12 बजे अचानक आलिया के पैर में गोली आकर लगी और उसकी चीख निकल पड़ी। बालिका के पैर से खून बह रहा था। माता-पिता को लगा यह कंकड़ है, जब वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तब गोली लगने की बात डाक्टरों ने कही। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
बेटे और नाती ने ही की थी बुजुर्ग की मारपीट अस्पताल में दम तोड़ा
मुरार इलाके में रहने वाले 72 वर्षीय बुजुर्ग की अस्पताल में मौत हो गई। बुजुर्ग की उनके बेटे और नाती ने ही मारपीट की थी। मारपीट के बाद सिर पर भारी पत्थर पटक दिया था। इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज की थी, अब हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। मुरार स्थित वंशीपुरा में रहने वाले प्रताप पाल की मारपीट उनके बेटे रामवरण और नाती आकाश ने की थी। मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पुलिस ने आकाश को तो पकड़ लिया था लेकिन रामवरण फरार चल रहा था। शुक्रवार को प्रताप पाल की मौत हो गई।