-पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया
-तीन माह पूर्व हीरा नगर खेरिया में किशोरी ने की थी आत्महत्या
Gwalior Crime News: जाेगेंद्र सेन, ग्वालियर नईदुनिया। ग्वालियर जिले के हीरा नगर खेरिया(पुरानी छावनी) में तीन माह पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली 16 साल की किशोरी की पीएम रिपोर्ट आ गई है। पीएम रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है कि आत्महत्या से पहले किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ था। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ किशोरी के साथ दुष्कर्म करने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अब नए खुलासे के बाद पीएम रिपाेर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हीरानगर खेरिया में निवासी किशोरी ने 31 दिसंबर की सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद किशोरी के शव का डाक्टरी परीक्षण कराया था। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी। तीन माह की पड़ताल में पुलिस ने घरवालों के कथन लिए। घरवालों ने किशोरी के आत्महत्या करने के कारण से अनभिज्ञता जताई। सोमवार की सुबह पुलिस के हाथ में किशोरी की पीएम रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट से साफ हुआ कि किशोरी के साथ आत्महत्या से पहले उसके साथ गलत काम हुआ था।
दुष्कर्म करने वाले की तलाशः पुरानी छावनी थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह ने बताया कि प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपनी जांच की दिशा बदल दी है। पुलिस अब किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
विवाहिता से छेड़छाड़ः सेवानगर निवासी विवाहिता ने तन्नू खान के खिलाफ किलागेट थाने में सोमवार को छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। पुलिस छेड़छाड़ के आरोपित की तलाश कर रही है। पुलिस छेड़छाड़ की वास्तविकता का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।