Gwalior Crime News: जाेगेंद्र सेन, ग्वालियर नईदुनिया। शहर से वाहन चोरी कर मुरैना में बेचने वाले गैंग के पांच सदस्याें को कंपू थाना पुलिस ने कैंसर पहाड़िया से पकड़ा हैं। पुलिस ने पांचाें आरोपितों से पूछताछ कर चोरी की नौ मोटर साइकिल व दो एक्टिवा स्कूटर बरामद किए हैं। इस गैंग के एक अन्य सदस्य की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपितों की सुरागदेही पर पुलिस और भी चोरी के वाहन बरामद करने का प्रयास कर रही है।
सीएसपी उमेश द्विवेदी ने बताया कि कंपू थाना पुलिस ने सबसे पहले मोतीझील निवासी इरफान पुत्र इस्लाम खान काे चोरी की बाइक के साथ पकड़ा था। इरफान से पुलिस ने संजीदगी के साथ पूछताछ की। आरोपित ने इस दाैरान छह सदस्यों के नाम उगल दिए। पुलिस ने इस गैंग से जुड़े जसरथ उर्फ जसवंत पुत्र साहब सिंह गुर्जर निवासी शिवशंकर कालोनी, राजू उर्फ छोटू पुत्र कालीचरण दौहरे निवासी सिकंदर कंपू, अंकेश पुत्र दशरथ यादव निवासी कैलारस जिला मुरैना व दीपू पुत्र प्रीतम यादव निवासी खिरिया तिघरा को दबाेच लिया। इनका एक और साथी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। साथियों के पकड़े जाने के बाद शातिर वाहन चोर गायब हो गया। जिसकी तलाश पुलिस पार्टी कर रही है।
शहर से चोरी गए 11 वाहन बरामद किएः आरोपितों ने पूछताछ में कबूल किया कि वह शहर से दोपहिया वाहन चोरी कर मुरैना ले जाते थे। क्योंकि मुरैना में बगैर कागज के वाहन चार से पांच हजार में आसानी से बिक जाते हैं। पुलिस ने इनकी सुरागदेही पर नौ मोटर साइकिल सहित 11 वाहन जब्त किए हैं, जो कि शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी किए है। शहर के सभी थानों को वाहन चोर पकड़े जाने की सूचना दे दी है। अन्य थानों के पुलिस अधिकारी वाहन चोरों से पूछताछ कर रहे हैं।
औसत दो से तीन वाहन प्रतिदिन चोरी जाते हैंः शहर से प्रतिदिन दो से तीन दो पहिया वाहन चोरी जाते हैं। कोरोना कर्फ्यू में भी वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लगा था।