Gwalior Crime News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। पत्नी को लेकर ससुराल पहुंचा टेवल संचालक को ससुर के पड़ोसियों ने धुन दिया। विवाद कार पार्किंग को लेकर हुआ था,इसकी शिकायत पीड़ित ने बीते रोज मुरार थाना पहुंचकर की।इसके बाद दूसरे दिन रविवार को आरोपितों ने पीड़ित के कर्मचारी को धुन दिया। पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कोटेश्वर का रहने वाला ट्रेवल्स संचालक शैलेन्द्र श्रीवास्तव बीते रोज अपनी पत्नी के साथ मुरार स्थित आजाद नगर में अपनी सुसराल पहुंचा था। वहां पर उसने पत्नी को कार से उताकर घर जाने के लिए बोला और पास में खाली जगह पर कार पार्किंग के लिए खड़ी कर दी। तभी वहां पर रहने वाले आदर्श दीक्षित ने कार हटाने के लिए कहा। तभी वहां पर एक ट्रेक्टर आकर रास्ते में खड़ा हो गया। जिस पर शैलेन्द्र ने कहा कि ट्रेक्टर हटने पर वह कार हटाकर कहीं और खड़ी कर देगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मुंह बाद हो गया। इस पर आदर्श ने अपने साथियों के साथ शैलेन्द्र पर हमला बोल दिया और उसकी मारपीट कर दी। इसके बाद शैलेन्द्र के बचाव में उसके सुसराल वाले आए तो आदर्श के स्वजन ने पत्थराव कर दिया जिससे शैलेन्द्र की कार टूट गई। इसकी शिकायत शैलेन्द्र ने बीते रोज मुरार थाना पहुंचकर की। पुलिस में शिकायत होने की सूचना जब आदर्श को मिली तो वह और गुस्से में आ गया। रविवार को किसी काम से शैलेन्द्र ने अपने कर्मचारी को आजाद नगर ससुराल भेजा तो आदर्श ने उसकी मारपीट कर दी। इस पर कर्मचारी की ओर से भी शिकायत दर्ज की गई है। थाना प्रभारी एमएम मालवीय ने बताया कि कार पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। उसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। लेकिन दूसरे दिन कर्मचारी की भी आरोपितों ने पिटाई कर दी इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जल्द पकड़े जाएंगे।
जयारोग्य अस्पताल के हजार बिस्तर में एलएनआईपी के तीन विद्यार्थी उपचार ले रहे हैं। दो विद्यार्थियों रविवार को डिस्चार्ज हुए। आइसीयू में उपचार ले रहे छात्र को अब सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जो तीन विद्यार्थी उपचार ले रहे उनकी हालत में सुधार हुआ है। हालांकि एक छात्रा को डेंगू के चलते बुखार है जबकि दूसरी छात्रा के पेट दर्द की शिकायत बनी हुई है। डाक्टरों का कहना है कि यह समस्या भी एक दो दिन में ठीक हो जाएगी जिसके बाद इन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि दो अक्टूबर गांधी जंयती पर एलएनआईपीई की मैस में पनीर की सब्जी बनी थी। जिसे खाने के बाद सभी बच्चे बीमार हो गए। एलएनआईपीई प्रबंधन ने 24 घंटे बाद 3 अक्टूबर की रात को बीमार डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों को हजार बिस्तर अस्पताल लेजाकर भर्ती किया। जहां पर उनका उपचार किया गया। 153 में से 150 विद्यार्थी डिस्चार्ज हो चुके है बाकी के तीन विद्यार्थी अभी उपचार ले रहे हैं।