Gwalior Crime News: गाड़ी के दस्तावेज ना देने पर ससुर व साले ने पीटा
ससुर व साले ने बाइक के दस्तावेज मांगे। जब युवक ने दस्तावेज देने से इनकार किया तो ससुर व साले ने उससे मारपीट कर दी।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Fri, 17 Sep 2021 05:38:45 PM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Sep 2021 05:38:45 PM (IST)
ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। पत्नी से विवाद के मामले में न्यायालय पेशी पर आए ससुर व साले ने बाइक के दस्तावेज मांगे। जब युवक ने दस्तावेज देने से इनकार किया तो ससुर व साले ने उससे मारपीट कर दी। मारपीट का शिकार किसी तरह बचकर थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पीड़ित की शिकायत परमामला दर्ज कर लिया है।
न्यू तुलसी बिहार कॉलोनी निवासी सुजीत कुमार पुत्र अशोक रजक का पत्नी से विवाद चल रहा है और मामला न्यायालय में लंबित है। बीते रोज वह न्यायालय में पेशी पर आया था। पेशी से लौटकर जब वह बाहर आ रहा तो उसके ससुर मजबूत सिंह ने उसे रोका और दहेज में दी गई बाइक के दस्तावेज मांगे जब उसने दस्तावेज वापस करने से इनकार किया तो ससुर ने उसकी मारपीट कर दी। इसी बीच उसके साला सोनू तथा मालती भी आ गई और इन्होंने उसकी मारपीट कर दी। किसी तरह उनसे बचकर भागा और थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
हुक्का मांगा तो लाठियों से पीटा, की फायरिंग
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के गुरूकृपा नगर में एक व्यक्ति ने दूसरे अपने हुक्के को वापस मांगा तो उससे आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने हमला कर दिया। साथ ही आरोपितों ने फायरिंग भी की। गुरुकृपा नगर निवासी नवल गुर्जर की दोस्ती अत्ते गुर्जर से थी। पिछले दिनों अत्ते गुर्जर ने नवल से हुक्का मांगा। जब नवल ने अत्ते से हुक्का मांगा तो कुछ देर बाद अपने पिता मेहरबान सिंह, विष्णू, रामनरेश, बालिस्टर और इंद्रजीत के साथ,आया और उसे बाहर बुलाया। इसके बाद उन्होंने उसकी लाठी, डंडों से मारपीट कर दी। जब आस-पास के लोग मदद के लिए आए तो हमलावरों ने कट्टे से फायरिंग कर दी। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों तलाश शुरू कर दी है।