Gwalior Crime News: नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख की ठगी करने वाला दबोचा
नौकरी लगवाने के नाम पर तीन युवकों से दस लाख रुपए ठगने वालेआरोपी को तीन दिन की मशक्कत के बाद झांसी से दबोच लिया है।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Sat, 11 Sep 2021 05:29:56 PM (IST)
Updated Date: Sat, 11 Sep 2021 05:29:56 PM (IST)
Gwalior Crime News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर चार साल पहले तीन युवकों से दस लाख रुपए ठगने वालेआरोपी को पड़ाव थाना पुलिस ने तीन दिन की मशक्कत के बाद झांसी से दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का मानना है कि आरोपी के पकड़े जाने का पता चलते ही उसके द्वारा ठगे गए अन्य पीड़ित भी सामने आसकते हैं।
टीआई पड़ाव विवेक अष्ठाना ने बताया कि देवेन्द्र कुमार गौतम पुत्र भगूला गौतम रेलवे कर्मचारी है और पिछले चार साल से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। उसकेखिलाफ आशीष कुमार, विष्णु रामतथा एक अन्य ने दस लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत की थी। पुलिस को सूचना मिली थीकि वह झांसी में है, इसका पता चलते ही एसआई मुकेश शर्मा,एएसआई राजवीर सिंह यादव,प्रधान आरक्षक जयसिंह तोमर,आरक्षक संजीव यादव, मोहित,शैलेन्द्र और हरिओम को आरोपी को दबोचने पहुंचाया।
तीन दिन की घेराबंदी तब आया हाथ
सीएसपी ग्वालियर नागेन्द्रसिंह ने बताया कि आरोपीकी घेराबंदी के लिए तीन दिन पहले टीम को लगाया गया था। लेकिन आरोपी फरार मिलने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन दिन तक घेराबंदी की और बीते रोज उसके आते ही उसे दबोच लिया। पुलिस ने पकड़े का आरोपी को हिरासत में लेकर है।
आपनेकहा
चेक बाउंस व धोखाधड़ी के आरोपी को पड़ाव थाना पुलिस ने झांसी से दबोचा है और उसके खिलाफ तीन स्थायी वारंट थे। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछकर रही है।
सत्येन्द्र सिंह तोमर, एएसपी