करीब दो माह से गोला का मंदिर इलाके में किराये से रह रहा था
दतिया पुलिस की ओर से दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था
Gwalior Crime News:ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दतिया में हत्या कर फरार हुए आरोपित को क्राइम ब्रांच की टीम ने गोला का मंदिर इलाके से पकड़ा है। उस पर दतिया पुलिस की ओर से दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वह करीब दो माह से गोला का मंदिर इलाके में छिपकर रह रहा था। क्राइम ब्रांच के डीएसपी ऋषिकेष मीणा ने बताया कि 19 अक्टूबर को दतिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तलैया मोहल्ले में रहने वाले भूरे खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सकूर खान पुत्र गफूर खान निवासी वासन का पुरा, दतिया नामजद था। हत्या के बाद से ही वह फरार चल रहा था। शुक्रवार को सूचना मिली कि वह गोला का मंदिर इलाके में किराये से कमरा लेकर रह रहा है। उसके मददगार भी यहां हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच प्रभारी दामोदर गुप्ता और एएसआइ राजीव सोलंकी की टीम को आरोपित की घेराबंदी में लगाया। टीम ने पहले दो घंटे तक घर पर निगाह रखी। जैसे ही वह बाहर की
तरफ आया तो उसे दबोच लिया। उसने शोर भी मचाया। क्राइम ब्रांच की टीम उसे पकड़कर ले आई। उसने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया और बोला- यहां वह सुरक्षित था। उसे यहां रहने वाले कुछ लोगों ने मकान दिलाने में मदद की। आरोपित की गिरफ्तारी के बारे में दतिया पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। ़इिधर..बेहट में कारोबारी के घर से रायफल और गहने चोरी करने वाले पकड़े: क्राइम ब्रांच और बेहट थाना पुलिस ने कारोबारी के घर से रायफल व गहने चोरी करने वाले आरोपितों को पकड़ लिया है। इनके पास से चोरी गया माल भी बरामद हो गया है। कुछ समय पहले कारोबारी मुन्नालाल के घर चोरी हुई थी। क्राइम ब्रांच और बेहट थाने की टीम पड़ताल में लगी थी। शुक्रवार को दो चोर पकड़े गए। पकड़े गए चोरों के नाम कल्ली सिंह और सोनू हैं। इन पर पहले से चोरी, मारपीट और हतया के प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं।