Gwalior Corporation News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित आदित्य रेजीडेंसी की पांच में से दो लिफ्ट को तकनीकी खराबी के चलते नगर निगम के दल ने शनिवार को सील कर दिया। इस मामले में प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस टाउनशिप के ए ब्लाक में लगी तीन में से दो लिफ्ट में तकनीकी खराबी पाई गई थी, इसके अलावा बी ब्लाक में लगी एक लिफ्ट के बेसमेंट में पानी भरा हुआ था, जिसे तत्काल बंद करने की चेतावनी दी गई। नगर निगम के तकनीकी अधिकारियों द्वारा शहर के विभिन्न मल्टी स्टोरी भवनों में लगी लिफ्ट की जांच की जा रही है। इसके तहत शनिवार को तकनीकी लिफ्ट समिति के सदस्य प्रभारी सहायक यंत्री इलेक्ट्रिकल अभिलाषा बघेल एवं प्रभारी सहायक यंत्री मैकेनिकल शैलेंद्र सक्सेना ने वार्ड 60 स्थित सिरोल रोड डीबी सिटी के सामने आदित्य रेजीडेंसी में लिफ्ट का परीक्षण किया। यहां ए ब्लाक की तीनों लिफ्ट में तकनीकी कमियां मिलीं, लेकिन इमरजेंसी के लिए एक लिफ्ट को छोड़कर दो को सील किया गया है। लिफ्ट संचालन में लापरवाही करने पर अब प्रबंधन समिति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री रामबाबू दिनकर, भवन अधिकारी वीरेंद्र शाक्य एवं क्षेत्राधिकारी अनिल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
एटीएम में तोड़फोड़ करने वाले को एक साल की सजा
न्यायिक मजिस्ट्रेट उपमा भार्गव ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ व चोरी करने वाले आरोपित शब्बीर शाह को एक साल की सजा सुनाई है। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि घटना 27 जनवरी 2016 की है। पुलिस स्टाफ उरवाई गेट पर रात की गस्त पर थे। उरवाई गेट से कोटेश्वर जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति पेचकस लेकर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में घुसा था। वह एटीएम को खोलने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया। जाचं के बाद बहोड़ापुर पुलिस ने शब्बीर शाह के खिलाफ चालान पेश किया। कोर्ट ने आरोपित को एक साल की सजा सुनाई है।