Gwalior corona Virus News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। काेराेना संक्रमित मरीजाें की संख्या शहर में बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन आैर स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें भी बढ़ गई है। क्याेंकि निजी अस्पतालाें में अॉक्सीजन का संकट खड़ा हाेने के साथ ही जनता का आक्राेश भी भड़कने लगा है। निजी अस्पतालाें ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं, मरीजाें काे घर जाने के लिए कहा जा रहा है। शुक्रवार के बाद शनिवार की सुबह से ही निजी अस्पतालाें में हंगामे शुरू हाे गए। वेदांश आैर लाेट्स अस्पताल में अॉक्सीजन खत्म हाेने से नाराज मरीजाें के अटेंडेंट ने खासी नारेबाजी की आैर जमकर हंगामा किया। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस भी माैके पर पहुंच गई, लेकिन अटेंडेंट किसी की सुनने काे तैयार नहीं थे।
हॉस्पिटल राेड स्थित वेेदांश अस्पताल में करीब 41 मरीज भर्ती हैं, यहां पर अॉक्सीजन खत्म हाेने के बाद अस्पताल प्रबंधन के हाथ पैर फूल गए। जब मरीजाें काे घर जाने के लिए कहा ताे अटेंडेंट भड़क गए। लाेगाें ने सड़क पर चक्काजाम करने के साथ ही पुलिस-प्रशासन मूर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। अस्पताल प्रबंधन ने समझाने का प्रयास किया लेकिन लाेग कुछ भी सुनने काे तैयार नहीं थे। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची, परंतु लाेगाें ने हंगामा जारी रखा। इसी प्रकार लाेट्स अस्पताल में भी अॉक्सीजन खत्म हाेने पर मरीजाें ने खासा हंगामा किया। यहां भी अॉक्सीजन खत्म हाेने के बाद अस्पताल प्रबंधन काे अटेंडेंटाें के गुस्से का सामना करना पड़ा।
क्याें है दिक्कतः जेएएच आैर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में काेराेना के गंभीर मरीज भर्ती है। वहीं शहर के निजी अस्पताल भी खचाखच भरे हुए हैं। यहां पर भर्ती मरीजाें की संख्या ज्यादा है। अॉक्सीजन की ड़िमांड के मुकाबले सप्लाई कम है। इसी वजह से निजी अस्पतालाें में अॉक्सीजन का संकट खड़ा हाे गया है।