Gwalior Corona Virus News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। इंग्लैंड में कहर बरपा रहा स्ट्रेन वायरस ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश सरकार ने हाल ही में स्वास्थ्य विभाग को ग्वालियर के 60 लोगों की सूची सौंपी है, जो हाल ही में इंग्लैंड से लौटे हैं। इन सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं। इन लोगों के सैंपल पूरी एहतियात के साथ उनके घर पर ही लिए जा रहे हैं, ताकि अन्य शहरवासी उनके संपर्क में न आ सकें। इन लोगों को घराें में ही रहने को कहा गया है।
गौरतलब है कि पिछले नौ महीने से कोरोना का तनाव झेल रहे शहरवासियों के लिए दिसंबर का महीना थोड़ा राहत भरा रहा है। दिसंबर के 24 दिन में 45 हजार से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें 1120 ही संक्रमित पाए गए थे। इससे संक्रमण दर 2.4 प्रतिशत पर आ चुकी थी, जबकि जून में संक्रमण दर 1.5 प्रतिशत थी। इसके बाद किसी भी महीने संक्रमण दर 5 प्रतिशत से नीचे नहीं आई है, मगर स्ट्रेन वायरस के भारत में कदम रखने की आशंका से फिर हड़कंप मचा हुआ है।
क्या है स्ट्रेन वायरसः स्ट्रेन, कोरोना वायरस के परिवार का ही एक वायरस है। यह कोविड-19 से अधिक तीव्र बताया जा रहा है। इसके फैलने की रफ्तार कोरोना से अधिक है। यह हवा में भी कोविड-19 से अधिक समय तक रहता है। इसका सबसे अधिक प्रभाव बच्चों पर बताया जा रहा है। स्ट्रेन व कोविड-19 के लक्षणों में कोई खास अंतर नहीं है। शुरुआत में कोविड की तरह ही सर्दी, खांसी-जुकाम व बुखार की शिकायत सामने आती है।
माइक्रोबायोलाजी लैब बताएगी पाजिटिव-निगेटिवः इंग्लैंड से आने वाले लोगों के सैंपलों की जांच जीआरएमसी की माइक्रोबायोलाजी लैब में की जाएगी। जांच के आधार पर इस बात का पता लगाया जाएगा कि वह पाजिटिव है अथवा निगेटिव। माइक्रोबायोलाजी लैब प्रभारी डा. वैभव मिश्रा का कहना है कि यदि सैंपल पाजिटिव आएगा तो उसे जांच के लिए दिल्ली भेजा जाएगा, जहां पर जींस फिक्विसिंग फैसलिटी की जांच की जाएगी। इसमें वायरस के जींस का पता चलता है कि यह कौन सा वायरस है। अभी मध्यप्रदेश के किसी भी मेडिकल कालेज में जींस पता करने की तकनीक नहीं है।
बीते 24 दिन में इस तरह से घटी संक्रमण दर-
दिन सैंपल संक्रमित स्वस्थ संक्रमण दर
1 दिसंबर 2111 73 102 3.4
2 2117 84 84 3.9
3 2081 54 102 2.5
4 2023 29 67 1.4
5 2117 77 78 3.6
6 2012 58 103 2.8
7 1793 45 61 2.5
8 2157 50 46 2.3
9 1991 67 76 3.3
10 1760 58 72 3.2
11 2433 52 87 2.1
12 2028 51 52 2.5
13 1747 35 44 2.0
14 1938 39 80 2.0
15 2027 46 44 2.2
16 2085 41 41 1.9
17 1987 33 53 1.6
18 1941 45 74 2.3
19 1826 44 42 2.4
20 1486 30 36 2.0
21 1772 48 64 2.7
22 1784 32 27 1.7
23 2087 29 32 1.3
कुल 45303 1120 1467 2.4औसत
वर्जन-
सूची के मुताबिक इंग्लैंड से आने वाले लोगों के सैंपल जिला अस्पताल द्वारा लिए जा रहे हैं। इन सैंपल की जांच माइक्रोबायोलाजी लैब की जाएगी। यदि रिपोर्ट पाजिटिव आती है तो स्ट्रेन वायरस का पता लगाने सैंपल को जांच के लिए दिल्ली भेजा जाएगा।
डा. ऋषिका खेतान, को-प्रिंसिपल माइक्रोबायोलाजी लैब जीआरएमसी