-फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा के सामने होगा धरना, क्योंकि आमना सामना होने पर बन सकते हैं टकराव के हालात
Gwalior Congress oppose Scindia News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आगमन पर बुधवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है। एक ओर जहां भाजपा व कट्टर समर्थकों ने पुष्प वर्षा कर सिंधिया का स्वागत करने की पुरजोर तैयारी कर ली है। वहीं सिंधिया के भव्य स्वागत का तीखा विरोध करने के लिए तैयार बैठी है। चूंकि आमने-सामने आकर विरोध प्रदर्शन करने पर तीखे टकराव की स्थित बन सकती है। ऐसे में कांग्रेस ने गांधीगिरी के साथ विरोध प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई है। बुधवार को कांग्रेस द्वारा फूलबाग स्थित गांधी प्रतिमा के सामने व चौराहे पर दोपहर 12 से 2 बजे तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
वहीं सिंधिया के नगर आमगन के साथ ही घरों की छत से गैस के काले गुब्बारे हवा में उड़ाए जाएंगे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि विरोध दर्ज कराने के लिए करीब 5 लाख काले गुब्बारे जनता तक पहुंचा दिए गए हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा का का कहना है कि करोड़ों रुपये होर्डिंग बैनर पर खर्च कर दिए, जबकि लोग तमाम परेशानियों से जूझ रहे हैं।
ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश सिकरवार का कहना है कि कांग्रेस गांधीवादी विचारधारा वाली पार्टी है, इसलिए गांधीगिरी से ही अपना विरोध दर्ज कराएगी। आमना सामना होने पर टकराव के हालात बन सकते हैं, ऐसी परंपरा कांग्रेस नहीं चाहती। सिकरवार का कहना है कि एक ओर जहां शहर बदहाल सड़कों, बिजली, पानी और बेरोजगारी से त्रस्त है। घुटनों घुटनों कीचड़ में गाय रह रही हैं, मर रही हैं। ऐसे हालातों में गृह नगर आ रहे सिंधिया अपना स्वागत करा रहे हैं। भला अपने घर आने पर कोई स्वागत करवाता है क्या? सिकरवार का कहना है कि जब लोग अपने घर आते हैं, तोहफा, सौगात लेकर आते हैं। सिंधिया ग्वालियर के लिए क्या साथ लेकर आ रहे हैं।
बुधवार को होने वाले विरोध प्रदर्शन में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा.देवेंद्र शर्मा, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह, विधायक सतीश सिंह सिकरवार, प्रवीण पाठक, सुरेश राजे, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा समेत तमाम पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।