नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। ग्वालियर में होने वाले प्रतिष्ठित तानसेन समारोह की व्यवस्थाएं उच्च कोटि की होंगी। अधिकारियों को इसको लेकर अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी बांटी है। हर आयोजन से लेकर आने वाले कलाकारों के लिए सभी व्यवस्थाएं बेहतर की जाएंगी। वहीं ग्वालियर में 25 दिसंबर से शुरू होने वाले ग्वालियर व्यापार मेला में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। झूला सेक्टर में खासकर अधिकारियों की तैनाती की गई है।
सोमवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने टीएल बैठक में तानसेन समारोह और मेला आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की। समारोह की सभी गतिविधियों की तैयारियां उच्चकोटि की हों। संबंधित एसडीएम एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर तानसेन समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दें। उन्होंने कहा कि समारोह में प्रस्तुतियां देने आ रहे मूर्धन्य कलाकारों के आवास, परिवहन व भोजन इत्यादि की व्यवस्थाओं को सभी एसडीएम अनिवार्यत: देखें।
तानसेन समारोह में जोड़ी गईं नई गतिविधियों मसलन तानसेन संगीत महफिल, ताल दरबार इत्यादि के आयोजन स्थलों को संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से देख लें और यदि व्यवस्था में कोई कमी हो तो उसे दूर कराएं। ग्वालियर व्यापार मेले की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने संबंधित एसडीएम व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के झूला सेक्टर में बच्चों व सैलानियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। झूला सेक्टर शुरू होने के आरंभ में सभी झूलों के सुरक्षा संबंधी प्रमाणपत्र लें। साथ ही हर हफ्ते पुन: जांच कर इसी प्रकार के प्रमाणपत्र लिए जाएं। झूला सेक्टर की तकनीकी अधिकारी नियमित रूप से जांच करते रहें।
मेला परिसर में साफ-सफाई एवं दुकानों से अतिक्रमण हटाने के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर सिंह ने आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, पीएम पोषण अभियान, अटल पेंशन, जीवन ज्योति बीमा योजना सहित केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं के तहत संकल्प यात्रा के दौरान हुए वितरण की योजनावार समीक्षा की।
साथ ही निर्देश दिए कि सरकार की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के काम में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि आईईसी वैन का पूरा सदुपयोग करें। साथ ही सभी शिविर परिणाममूलक होना चाहिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार व टीएन सिंह सहित जिले के एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।