Gwalior CM Rise schools News: ग्वालियर.(नईदुनिया प्रतिनिधि)। किला रोड पर स्थित सीएम राइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सिर पर आज भी खतरा मंडरा रहा है। स्कूल के भवन से बिल्कुल सटाकर बिजली विभाग ने तीन ट्रांसफार्मर स्थापित किए थे जो आज भी वही जस के तस लगे हैं। खतरे की बात यह है की इन ट्रांसफॉर्मर को बिजली उपलब्ध कराने वाली हाईटेंशन लाइन के तार स्कूल के भवन की छत पर लगे टिन शेड सिर्फ कुछ ही फुट की दूरी पर झूल रहे हैं। इसके कारण किसी भी अप्रिय घटना के होने की आशंका है। नईदुनिया ने समस्या को पहले भी प्रकाशित किया था लेकिन तब से लेकर अब तक शहर के जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे हैं। ना तो स्थिति को सुधारने का प्रयास किया गया है ना ही किसी प्रकार की बचाव व्यवस्था की गई है |
450 छात्राएं खतरे में
संबंधित स्कूल में 450 छात्राएं पढ़ती है जिनमें से लगभग 85 फ़ीसदी छात्राएं नियमित रूप से स्कूल भी आती है। ऐसे में स्कूल भवन के पास झूल रहे यह बिजली के तार लगातार इन सभी छात्राओं के सिर पर खतरा बनकर मंडरा रहे हैं।
दीपावली पर भेजे खाद्य सैंपल की रिपोर्ट लेने भेजा रिमाइंडर
दीपावली के त्योहार पर लिए गए खाद्य पदार्थो के सैंपलों की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। खाद्य सुरक्षा के अभिहीत अधिकारी की ओर से सोमवार को भोपाल लैबोरटरी को रिमाइंडर भेजा है। इसमें मावा के सैंपल की रिपोर्ट पहले मांगी गई है। यहां यह बता दें कि त्योहार पर शहर में 150 से ज्यादा खाद्य सैंपल लिए गए थे, जिसमें दूध व दूध से बने उत्पाद प्रमुख तौर पर थे। इस बार बड़ी मात्रा में मावा भी पकड़ा गया, जिसकी रिपोर्ट पहले मांगी गई है। वहीं ईट राइट अभियान के तहत अब 15 नवंबर तक प्रतिष्ठानों की जांच होगी।