Gwalior CM Rise School: प्रियंक शर्मा, ग्वालियर नईदुनिया। मध्यप्रदेश बजट में निजी विद्यालयों जैसी सुविधा वाले सीएम राइज स्कूलों के निर्माण की घोषणा की गई है। इनमें से आठ स्कूल ग्वालियर जिले में तैयार किए जाएंगे। चार स्कूल शहरी और चार ग्रामीण क्षेत्रों के होंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए विद्यालयों का चयन कर लिया है। इनमें से तीन स्कूलों की इमारतें नए सिरे से तैयार की जाएंगी। एक स्कूल विकसित करने के लिए आठ से 10 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। ऐसे में विभाग के अफसरों ने जमीन का चयन कर आवंटन के लिए जिला प्रशासन को आवेदन दे दिया है। चूंकि नए निर्माण में एक से डेढ़ वर्ष का समय लगेगा, इस कारण चयनित स्कूलों के लिए पांच-पांच लाख रुपये का बजट फिलहाल आवंटित किया गया है।
जिले में कंपू स्थित पद्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय पटेल स्कूल हजीरा, माडल स्कूल मुरार, कन्या विद्यालय किलागेट सहित बेरजा, कुलैथ, भितरवार और डबरा स्थित विद्यालयों को सीएम राइज स्कूलों में परिवर्तित किया जाएगा। वर्तमान में पद्मा विद्यालय, माडल स्कूल मुरार सहित बेरजा, भितरवार और डबरा विद्यालयों के पास पर्याप्त इमारत और जगह है, लेकिन सीएम राइज स्कूल के मापदंड पूरा करने के लिए पटेल स्कूल को बिरला नगर लाइन नंबर एक और कन्या विद्यालय किला गेट को ट्रिपल आइटीएम के सामने शिफ्ट किया जाएगा। कुलैथ स्थित विद्यालय को काउंटर मैग्नेट सिटी में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए भी 10 एकड़ जमीन के आवंटन की तैयारी की जा रही है। विभागीय अफसरों ने आर्किटेक्ट फर्म को जमीनें व वर्तमान स्कूल दिखाकर नक्शे तैयार कराना भी शुरू कर दिया है। चूंकि इसी सत्र से सीएम राइज स्कूल शुरू किए जाने हैं, इस कारण वर्तमान विद्यालयों की इमारतों की रंगाई-पुताई व मरम्मत के लिए पांच-पांच लाख रुपये दिए गए हैं।
स्वीमिंग पूल के निर्माण के लिए होगा चयनः जिले में किस स्कूल में स्वीमिंग पूल का निर्माण किया जाएगा, यह अभी चयन नहीं किया गया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि पद्मा विद्यालय में स्वीमिंग पूल का निर्माण किया जा सकता है। इसके लिए आर्किटेक्ट द्वारा नक्शे फाइनल करने का इंतजार किया जा रहा है। वहीं इन स्कूलों के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन शासन स्तर से किया जाएगा।
स्वीमिंग पूल, डिजिटल स्टूडियो, ट्रैक एंड फील्ड की सुविधाएंः इन स्कूलों में पूरी तरह से निजी विद्यालयों की तर्ज पर ही विद्यार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्हें लाने और ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था होगी। 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सरकारी स्कूलों को सीएम राइज स्कूलों में मर्ज किया जाएगा। इनमें नर्सरी से हायर सेकेंडरी तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। छात्रों को प्री-प्राइमरी और हायर सेकेंडरी स्तर पर सीबीएसई बोर्ड और आइसीएसई जैसी शिक्षा मिलेगी। इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियमित आधार पर नियुक्तियां परीक्षा के जरिए होंगी। इन स्कूलों में बैंकिंग काउंटर, कैफेटेरिया, जिम, लाइब्रेरी, लैब और एनसीसी की सुविधा भी रहेगी। ब्लाक स्तरीय स्कूलों में संकुल स्कूलों की तमाम सुविधाओं के साथ आडिटोरियम और शिक्षकों के लिए आवास सुविधा भी रहेगी। जिला स्तरीय स्कूलों में स्वीमिंग पूल, डिजिटल स्टूडियो, ट्रैक एंड फील्ड की सुविधा दी जाएगी।
वर्जन-
जिले में आठ सीएम राइज स्कूलों को तैयार किया जाना है। इसके लिए तीन स्कूलों के लिए जगह चिन्हित की गई है। प्रशासन जल्द ही हमें आवंटन कर देगा। वहीं इन स्कूलों के नक्शे भी तैयार कराए जा रहे हैं।
विकास जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी