Gwalior CA foundation Result :ग्वालियर.(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सीए फाउंडेशन दिसंबर रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाउंडेशन दिसंबर का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है। बता दें कि फाउंडेशन परीक्षा 14, 16, 18 और 20 दिसंबर को आयोजित की गई थी। इसमें 398 छात्र शामिल हुए और 116 छात्रों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया। प्रतिशत में आंकड़ा देखें तो परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का आंकड़ा सिर्फ 29 प्रतिशत ही रहा है। गौरतलब है कि इस परीक्षा का परिणाम 31 जनवरी को जारी होना संभावित था, लेकिन शुक्रवार को जारी हुआ। परिणाम में शहर की बेटियों ने बाजी मारी है। कुछ प्रतिभागी एसे थे जिन्होंने कोचिंग की सहायता से परीक्षा उत्तीर्ण की वहीं कुछ प्रतिभागियों ने स्वयं की क्षमता से ही परीक्षा को उत्तीर्ण कर दिखाया। नईदुनिया से बातचीत के दौरान परीक्षा से पहले की तैयारी के तरीके से लेकर इस दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में अपने अनुभव साझा किए।
यह कहते हैं शहर के सितारे:
--पूरी मेहनत से तैयारी की:
नाम- तान्या गर्ग
प्राप्तांक- 270/400
अनुभव- तैयारी के लिए अधिक समय तो नहीं मिला था, लेकिन जितना था उतने में ही पूरी मेहनत से तैयारी की। लगभग 6 घंटे दिन में तैयारी को ही देती थी।
दृढ निश्चय होना आवश्यक:
नाम- इशिका वैद्य
प्राप्तांक-268/400
अनुभव- दिन के 6 घंटे तैयारी को देती रही हूं। कोचिंग के साथ-साथ सेल्फ स्टडी भी की है। मेरा मानना है कि परीक्षा कोई कठिन नहीं होती सिर्फ दृढ निश्चय होना आवश्यक है।
रोजाना के लक्ष्य निर्धारित कर पूरे किए:
नाम- यश सिंघल
प्राप्तांक- 222/400
अनुभव- परीक्षा की तैयारी एक बार में नहीं हो सकती, इसलिए नियमित रूप से रोजाना पढ़ा। रोजाना के लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें पूरा किया। बाकी परिजनों से बहुत प्रेरणा मिली है।
परिवार से मिला मार्गदर्शन:
नाम- श्रुति जैन
प्राप्तांक- 210/400
अनुभव- तैयारी के लिए कुछ समय कोचिंग की सहायता ली। कोचिंग के अलावा औसत 5 घंटे घर पर भी पढ़ती थी। परिवार की अोर से भी काफी मदद और मार्गदर्शन मिला है।