- ऊर्जा मंत्री व उद्यानिकी मंत्री ने दिए संबंधित अफसरों को निर्देश
Gwalior Bed Road Newsग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। गांधी रोड के सर्किट हाउस में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली व नगरनिगम के अफसरों से कहा कि 22 व 23 सितंबर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर में कार्यक्रम हैं। उन कार्यक्रम स्थलों पर नगरनिगम साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट के साथ सड़कों का पेचवर्क भी समय रहते कराएं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सिंधिया के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें शहर के मुख्य मर्गाें से होकर बाड़े के कार्यक्रम में जाना है। ऐसे में सड़कों के पेचवर्क व स्ट्रीट लाइट का काम प्राथमिकता से किया जाए। ऊर्जा मंत्री तोमर के साथ उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह सहित भाजपा के जिलाध्यक्ष व अन्य नेता मौजूद थे।
मंत्री तोमर एवं कुशवाह ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए कहा है कि अतिवर्षा के कारण शहर की जो सड़कें खराब हुई हैं उन पर पेंच रिपयेरिंग का कार्य तेजी से किया जाए। चर्चा के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल सहित कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी, एडीएम रिंकेश वैश्य, एडिशनल एसपी हितिका वासल और लोक निर्माण विभाग, विद्युत मण्डल, नगर निगम, पीआईयू सेल एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री ने विद्युत मण्डल के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे विद्युत संधारण का कार्य मुस्तैदी के साथ करें। शहर में कहीं पर भी बिना सूचना के विद्युत अवरोध नहीं होना चाहिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से भी कहा है कि बरसात को देखते हुए स्ट्रीट लाइट सभी खम्बों पर चालू रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। जहां पर भी लाइट खराब है उसको ठीक करने की कार्रवाई की जाए। उद्यानिकी राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने भी बैठक में कहा कि शहर की प्रमुख सड़कों के संधारण का कार्य प्रमुखता से किया जाना चाहिए। बरसात के दौरान जो सड़कें खराब हुई हैं उन पर अभी डाम्बरीकरण नहीं किया जा सकता तो पेंच रिपेयरिंग का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाना चाहिए।