Gwalior Bamboo Restaurant: वरुण शर्मा, ग्वालियर नईदुनिया। बैंंबू रेस्टोरेंट के संचालक व मैनेजर पर एफआइआर के बाद कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई गई है। अब रेेस्टोरेंट संचालक इसकाे खोलने की तैयारी में हैं, जिसके लिए प्रबंधन अब जुगाड़ लगाने में जुटा हुआ है। शादी-समारोह के आयोजन में बरातियों को खराब खाना खिलाने वाले बैंबू रेस्टोरेंट के संचालक धर्मेंद्र चौरसिया व प्रबंधक अनिल दीक्षित पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से पुलिस को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। खाद्य अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। वहीं रेस्टोरेंट से जो सैंपल लिए गए थे, उनकी रिपोर्ट भोपाल से आना शेष है।
सिटी सेंटर में बाल भवन के सामने स्थित बैंबू रेस्टोरेंट में वरुण सिंह कुशवाह की बहन प्रार्थना सिंह की शादी समारोह का आयोजना था, जिसमें मैनपुरी उत्तर प्रदेश से बरात आई थी। शादी समाराेह में अस्सी से ज्यादा बरातियों ने खाना खाया, जिसके बाद सभी की तबीयत खराब होना शुरू हो गई। कुछ लोगों को स्थानीय स्तर पर इलाज दिया गया, तो कुछ रात में ही मैनपुरी के लिए रवाना हो गए। रास्ते में भी बरातियों की हालत खराब हाे गई थी। दुल्हन तक को निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। मैनपुरी पहुंचकर भी बरातियों की हालत में सुधार नहीं हुआ तो वहां शिविर लगाकर इलाज दिया गया। दो से तीन दिन तक बरातियों की हालत खराब रही थी। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद ग्वालियर जिला प्रशासन ने फूड एंड सेफ्टी टीम को भेजकर मौके पर सैंपल कराए और जहां से आइसक्रीम आई थी, वहां से भी सैंपल लिए गए थे। दूध-दही थाटीपुर में जिस डेयरी से आया था, वहां से भी सैंपल लिए गए। टीआइ थाना यूनिवर्सिटी संतोष मिश्रा ने बताया कि एफआइआर के बाद जांच शुरू कर दी गई है।