- ग्वालियर एयरपोर्ट पर स्टाफ की कमी इसलिए सुबह 8 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक ही ऑपरेशन
- स्पाइस जेट कंपनी को और मिले समय तो बढ़ जाएंगे शहर
Gwalior Aviation News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्टाफ की कमी उड़ानों पर भी बंदिश लगाती है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पर यही स्थिति है। यह एक ऐसा एयरपोर्ट है जहां दोपहर तीन बजकर 30 मिनट के बाद हवाई सेवा बंद हो जाती है। सुबह 8 बजे से आपरेशन शुरू होते हैं और सिर्फ सिंगल शिफ्ट आपरेटिंग है। स्टाफ की इस कमी के कारण ग्वालियर में हवाई सेवाओं का विस्तार भी रुका हुआ है। मौजूदा समय में ग्वालियर से छह शहरों के लिए हवाई सेवा है। अगर दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद आपरेटिंग (आवागमन) मिले तो विमान चलाने वाली कंपनी और शहरों के लिए भी हवाई रास्ते खोल देगी। वहीं यहां एयरफोर्स की एयरस्ट्रिप का इस्तेमाल होता है। इसके बाद भी सूर्याेदय से सूर्यास्त तक हवाई सेवाओं की आपरेटिंग के लिए अनापत्ति है।
दिल्ली और भोपाल के बीच ग्वालियर मध्य केंद्र में होने से यहां हवाई सेवाओं के विस्तार की अच्छी खासी संभावना है। यहां एयर ट्रैफिक अच्छा है, जिस कारण यहां से अभी छह शहरों के लिए हवाई सेवा चल रही है और दो शहर नए जुड़ने वाले हैं। ग्वालियर में एयरफोर्स स्टेशन होने के कारण नए एयरपोर्ट के प्रस्ताव को हरी झंडी नहीं मिल सकी थी, इसलिए अब एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है।
हवाई आपरेशन: सात दिन, 7.30 घंटे और 6 फ्लाइट
ग्वालियर एयरपोर्ट पर सात घंटे तीस मिनट का डेली आपरेशन है। कुल छह फ्लाइट चलती हैं और सातों दिन हवाई सेवा अलग-अलग शहरों के लिए है। आमतौर पर एयरपोर्ट पर सुबह और शाम का आपरेशन तो रहता ही है। यहां सुबह से दोपहर के कारण फ्लाइटों का समय इस दरम्यिान ही मैनेज करना पड़ता है।
तीन फ्लाइट के हिसाब से स्टाफ
पहले ग्वालियर में एयर इंडिया की हवाई सेवा चलती थी। तब फ्लाइटों के आपरेशन के लिए मौजूद स्टाफ ही अभी है। तब तीन फ्लाइट चलती थीं, अब छह फ्लाइट चलती हैं। पहले सप्ताह में तीन ही दिन सेवा थी, अब सात दिन है, इसलिए स्टाफ की कमी पड़ती है।
अभी यह हवाई सेवा का शेड्यूल
कहां से कहां दिन
ग्वालियर-हैदराबाद मंगलवार, बुधवार, गुरुवार,शुक्रवार
ग्वालियर-अहमदाबाद मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
ग्वालियर-कोलकाता सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार
ग्वालियर-बंगलुरू सोमवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार
ग्वालियर-जम्मू मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार
ग्वालियर-दिल्ली मंगलवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार
नाइट आपरेशन के लिए भी परेशानी नहीं
हवाई सेवाओं को लेकर नाइट आपरेशन में कोई परेशानी नहीं है। एयरफोर्स से इसको लेकर पहले भी हवाई सेवा कंपनी की चर्चा हुई है। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि एयरफोर्स को नाइट आपरेशन को लेकर भी परेशानी नहीं है। इसके लिए पहले से शेडयूल दिया जाए,तो कोई समस्या नहीं आएगी।
वर्जन
पहले सप्ताह में एयर इंडिया की तीन फ्लाइट चलती थीं, उसी हिसाब से स्टाफ था। अब सातों अलग-अलग दिन छह शहरों के लिए हवाई सेवा है, इसलिए स्टाफ कम पड़ता है। यही कारण है कि शाम तक आपरेशन करवाना संभव नहीं है। स्टाफ की डिमांड भेजी जा चुकी है।
नितिन कुमार, डायरेक्टर, एयरपोर्ट