Gwalior ATM Fraud News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बहोड़ापुर इलाके में एक रिटायर्ड शिक्षक के साथ ₹95 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम बूथ पर रुपये निकालने के लिए वह गए थे। इसी दौरान एक युवक आया और उसने मदद का झांसा दिया, फिर एटीएम कार्ड भी बदल दिया। रिटायर्ड शिक्षक के खाते से ₹95 हजार रुपये निकाल लिए। जब रिटायर्ड शिक्षक घर पहुंचे तो उन्हें पता लगा। इसके बाद उन्होंने बहोड़ापुर थाने पहुंचकर शिकायत की।
मुरैना के बारी का पुरा गांव निवासी मेवाराम मावाई पुत्र घासीलाल मावई उम्र 70 वर्ष रिटायर्ड शिक्षक हैं। उनका परिवार ग्वालियर में भी रहता है। बीते दिनों वह अपने स्वजन से मिलने के लिए ग्वालियर आए थे। उन्हें कुछ रुपये की जरूरत थी, इसलिए वह रुपये निकालने के लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम बूथ पर पहुंचे। जब एटीएम बूथ के अंदर पहुंचे तो उन्होंने कार्ड मशीन में लगाया, लेकिन रुपये नहीं निकले। तभी पीछे से एक युवक आ गया, उसने मदद का झांसा दिया। बातों में फंसाकर उसे एटीएम कार्ड बदल दिया। उन्हें दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया और पिन डालने के लिए कहा। इस दौरान उसने गोपनीय पिन भी देख लिया। रिटायर्ड शिक्षक ने दोबारा मशीन में कार्ड लगाया तो वह काम ही नहीं किया। क्योंकि तब तक आरोपित कार्ड बदल चुका था। आरोपित ने दूसरे एटीएम बूथ से रुपये निकाले, इतना ही नहीं उसने कुछ शापिंग भी की। रिटायर्ड शिक्षक के मोबाइल पर ₹95 हजार रुपये निकालने का मैसेज आया तब उन्हें पता लगा। इसके बाद वह थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।
शादी समारोह में गहनों से भरा पर्स गायब
शहर के बहोड़ापुर इलाके में स्थित मैरिज गार्डन में चोरी की घटना हुई है। इस सहालग में मैरिज गार्डन में चोरी की यह पांचवीं वारदात है। जब शादी समारोह में बाकायदा मेहमान बनकर पहुंचे चोरों ने गहनों और रुपयों से भरा पर्स चोरी किया है। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मधु मिलन गार्डन में बीते रोज शादी समारोह चल रहा था। कुशवाहा परिवार के यहां शादी थी। इस दौरान शगुन कुशवाह के हाथ में एक पर्स था। पर्स में सोने के गहने रखे हुए थे। उन्होंने गहनों से भरा पर्स कुर्सी पर रख दिया। इसी दौरान मेहमान बन कर आया एक युवक यहां पहुंचा। वह पर्स चोरी कर ले गया। जिसका पता नहीं चला।