Gwalior Arts News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उपज एकेडमी आफ परफार्मिंग आर्ट्स ने आनलाइन सावन महोत्सव का आयोजन किया। इसमें ख्यात नृत्यांगना डां. अंजना झा ने दूरदशर्न के कलाकारों के साथ कथक की प्रस्तुति दी। शुभारंभ संदीप तिवारी और विनीता कुशवाह ने किया। इन्होंने धु्रपद पर आधारित बंदिश पर कथक पेश किया। प्रस्तुति में शिव के प्रति माता पार्वती का अटूट प्रेम नजर आया। अजीत सिंह कश्यप ने शिव तांडव की प्रस्तुति दे तालियां बटोरीं। इनके बाद संदीप तिवारी ने शिव स्तुति की प्रस्तुति की। इस मौके पर एकेडमी के संचालक एनके झा, प्रेरणा तिवारी और रजनी तिवारी मौजूद थीं।़गिमक की श्रृंखला में मराठी भाव संगीत: इसी क्रम में संस्कृति विभाग की श्रंखला के अंतर्गत मराठी साहित्य अकादमी, मप्र संस्कृति परिषद की ओर से भाव संगीत कार्यक्रम हुआ। इसमें कलाकारों ने मराठी गायन किया। प्रस्तुति स्वर गंधाली के कलाकारों ने दी। संगतकार के रूप में अंकुर धारकर, नारायण कांटे, संवादिनी, विकास विपट और दीप गौड़ उपस्थित थे।
तकनीक से रूबरू कराना बेहद जरूरी़
भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंध संस्थान (आइआइटीटीएम) के समस्त केंद्रों की फैकल्टी के लिए सात दिवसीय आनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की शुरूआत हो चुकी है। इसमें पहले दिन मंगलवार को प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआइटीएस) इंदौर के गोविंदराम सेकसरिया ने शिक्षा प्रबंधन प्रणाली लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम एलएमएस मूडल विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि फैकल्टी को समय-समय पर तकनीक से रूबरू कराना जरूरी है, क्योंकि इस समय विद्यार्थी हर दिन अपडेट होती तकनीक की वजह से परेशानी में हैं। प्रोग्राम की संकल्पना करते हुए आइआइटीटीएम के निदेशक प्रो. आलोक शर्मा ने कहा कि आनलाइन कक्षाओं की वजह से विद्यार्थी पूरी तरह तकनीक पर निर्भर हो चुके है, इसलिए शिक्षकों को भी तकनीक से पूरी तरह अवगत होना आवश्यक है। इससे पूर्व स्वागत भाषण डा. आरएम खुसरो ने दिया। वेबिनार से गोवा से प्रो.सुथीष्णा बाबू, भुवनेश्वर केंद्र से डा. साबिर हुसैन, नोएडा केंद्र से डा. पवन गुप्ता और प्रधान अधिकारी ग्वालियर से डा. सौरभ दीक्षित जुड़े।