Gwalior Anti Mafia Campaign: सरकारी जमीन बेची, नौ भू-माफिया पर एफआइआर, पंजीयन भी कटघरे में
शासकीय माफी औकाफ की जमीन को आवासीय प्लाट के रूप में बेचने वाले वाले नौ भू-माफिया के खिलाफ माधाैगंज थाने में एफआइआर दर्ज...
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Thu, 18 Feb 2021 08:59:02 AM (IST)
Updated Date: Thu, 18 Feb 2021 08:59:02 AM (IST)
Gwalior Anti Mafia Campaign: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। शासकीय माफी औकाफ की जमीन को आवासीय प्लाट के रूप में बेचने वाले वाले नौ भू-माफिया के खिलाफ राजस्व विभाग की टीम ने माधौगंज पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में एकतापुरी हरिजन बस्ती के पास गुढ़ा-गुड़ी निवासी कुछ फरियादी पहुंचे थे। इन फरियादियों द्वारा दिए गए शिकायती आवेदन की तहसीलदार शिवानी पांडेय द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को जमीन संबंधी इस धोखाधड़ी का पता चला था।
कुशवाह कॉलोनी गुढ़ा-गुड़ी का नाका लश्कर क्षेत्र के निवासी कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में पहुंचकर शिकायत की थी कि हमारे नाम से आवासीय जमीन के कागजात होने के बावजूद हमें बेदखली के नोटिस मिले हैं। कलेक्टर ने तहसीलदार शिवानी पांडेय को जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई।
इनके खिलाफ कराई गई एफआइआरः तहसीलदार शिवानी पांडेय ने बताया कि शासकीय जमीन बेचने वाले नौ आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। इनमें पुरुषोत्तम कुशवाह, लक्ष्मण सिंह, भगवानदास, छोटे सिंह, पूरन सिंह, बाबू सिंह, नवल सिंह, चंद्रकला पत्नी जीवनलाल व मुन्नी पत्नी राम सिंह कुशवाह सभी निवासी एकतापुरी कॉलोनी हरिजन बस्ती के पास गुढ़ा-गुड़ी शामिल हैं। यह सरकारी जमीन श्रीनिवास चौरसिया, रंजना जाधव, रामदेवी, अर्चना किरार, वंदना गुप्ता, रनवीर सिंह, मंगल सिंह, बाला साहब, केदार सिंह, लायक सिंह, रवींद्र सिंह, विनोद सिंह, शाही सक्सेना, अरनज बोरसे, सुनील सिंह व सीताराम धाकड़ सभी निवासी एकतापुरी कॉलोनी हरिजन बस्ती के पास गुढ़ा-गुड़ी का नाका शामिल हैं।