ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सावन माह की शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है। सावन इस बार दो माह का होगा। सावन में हर सोमवार को शहर के शिवालयों में भीड़ उमड़ती है, सबसे ज्यादा भीड़ अचलेश्वर मंदिर पर रहती है। इसके चलते हर सोमवार को हास्पिटल रोड से ट्रैफिक डायवर्ट होगा। दोनों ओर से वाहनों का आवागमन जारी है, इस वजह से इस बार ट्रैफिक व्यवस्थित करने के लिए अधिक मशक्कत करनी होगी। एएसपी ऋषिकेष मीणा ने बताया कि अचलेश्वर मंदिर के साथ ही कोटेश्वर मंदिर और गुप्तेश्वर मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। यहां के लिए शनिवार को ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने भ्रमण किया। रविवार को तीनों स्पाट पर भ्रमण दोबारा करेंगे, इसके बाद पूरा प्लान तैयार कर लिया जाएगा। अभी संभावित डायवर्जन प्वाइंट तय किए गए हैं।
- रोशनी घर रोड खोद दी गई है। इसलिए जीवाजी क्लब की ओर जाने वाला ट्रैफिक भी इंदरगंज चौराहे से अचलेश्वर रोड की तरफ ही निकल रहा है। उधर थीम रोड और हास्पिटल रोड से वाहन आ रहे हैं। इसके चलते यहां दिनभर जाम लग रहा है। दोनों तरफ से ट्रैफिक निकल रहा है और सोमवार को भीड़ बहुत होती है, इसलिए दोनों ओर से ट्रैफिक बंद कर डायवर्ट किया जाएगा।
- इंदरगंज चौराहे से अचलेश्वर मंदिर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को सनातन धर्म मंदिर के सामने हास्पिटल रोड, माधव डिस्पेंसरी होते हुए थीम रोड से निकाला जाएगा।
- अचलेश्वर मंदिर की तरफ से आने वाले वाहनों को जीआरएमसी के सामने से हास्पिटल रोड होते हुए विजय स्तंभ निकाला जाएगा।
- थीम रोड और सनातन धर्म मंदिर के आसपास सड़क पर ही गाड़ियों की पार्किंग कराई जाएगी।
- गुप्तेश्वर पहाड़ी से आने वाले भारी वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था सोमवार के दिन रहेगी। गोल पहाड़िया और गुप्तेश्वर पहाड़ी की तरफ स्टापर लगाकर ट्रैफिक रोका जाएगा।
- यहां से श्रद्धालु ही जा सकेंगे। सड़क किनारे ही पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
कोटेश्वर मंदिर:
- कोटेश्वर मंदिर से पहले काली माता मंदिर के पास वाहन रोके जाएंगे। यह व्यवस्था भीड़ बढ़ने पर होगी। यहां गाड़ी खड़ी कर आगे मंदिर तक पैदल जाना होगा।