Gwalior Achaleshwar Mahadev News: ग्वालियर, (नईदुनिया प्रतिनिधि) अचलेश्वर मंदिर के दानपात्र साढ़े तीन माह में शनिवार सुबह नवगठित समिति के अध्यक्ष हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस एनके मोदी की निगरानी में खोले गए। 16 दानपात्रों में 19 लाख 86 हजार 600 रुपये चढ़ौती निकली। अभी दो लाख के लगभग दस-दस के नोटों की गिनती होना शेष है। इनकी गिनती सोमवार को की जाएगी। दानपात्र में चिट्ठयां भी निकली हैं। महाशिवरात्रि पर हुई चढ़ौत्री भी इस राशि में शामिल हैं। दानपात्र सुबह साढ़े नौ बजे खोलना शुरू हुए थे। पहले नोटों की छटाईं की गई। इसके बाद गिनती हुई। दानपात्र से निकले रुपयों की गिनती में कोषालय, बैंक कर्मियों और पटवारी सहित 60 कर्मचारियों की मदद ली गई थी। दानपत्र से निकली राशि को रात में ही बैंक में जमा करा दी गई।
लेखापाल वीरेंद्र शर्मा ने बताया मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष एनके मोदी के निर्देश पर मंदिर के सभी दानपात्रों को नटराज सभागार में लाया गया। अधिकारियों की मौजूदगी में इन दानपात्रों को सुबह साढ़े नौ बजे खोला गया। और दानपात्र को खाली कर लाक किया गया। सबसे पहले नोटों की छटाईं करने के बाद गिनती की गई। छटाईं में दो हजार, पांच सौ के, दो सौ, 100, 50, 20 व 10 के नोटों को अलग-अलग कर गड्डियां बनाई गईं। इसी तरह सिक्कों को भी अलग किया गया।
दानपत्रों में नोटों के साथ भगवान अचलनाथ के नाम पर लिखी गईं चिट्टी भी निकली हैं। श्रद्धालुओं ने कागज पर लिखकर अपनी व्यथा भोलेनाथ से बयां की है। किसी ने लिखा है कि है- भोले नाथ मेरी शादी हो जाये। मेरी नौकरी लग जाये। मेरी बहू मुझसे बहुत झगड़ती है। पति को सुदबद्धि दो। बेटे की नौकरी लग जाये। बेटी की शादी हो जाये।
अचलनाथ के खाते में तीन एफडी हैं। पहली एफडी 90 लाख की, दूसरी एफडी 40 लाख, तीसरी एफडी 30 लाख रुपये की है। कुल राशि एक करोड़ 60 लाख रुपये है।
एक नजर- कुल-16 दानपत्र, कर्मचारी 60, 11 घंटे में हुई गणना
नोट कुल संख्या कुल राशि
2000 11 नोट 22 हजार रुपये
500 900 4,50,000 हजार रुपये
200 600 1,20,000 हजार रुपये
100 4700 4,70,000 हजार रुपये
50 5300 2,65000 हजार रुपये
20 10500 21,000 हजार रुपये
10 21500 21,500 रुपये
कुल राशि 17 लाख 52 हजार
सिक्के --
20 - 100 2000 हजार रुपये
10- 13000 130000 हजार रुपये
5- 17 600 88000 हजार रुपये
2- 4700 9400 रुपये
1- 5200 5200 रुपये
कुल राशि 2 लाख 34 हजार 600 रुपये
रुपये- 17 लाख 52 हजार रुपये
सिक्के 2 लाख 34 हजार 600 रुपये
कुल राशि - 19 लाख 86 हजार 600 रुपये (10 के नोटों की गिनती राशि, अनुमानित राशि दो लाख रुपये)