Gwalior Accident News: दोस्त की सगाई से लौटते समय कंटेनर से टकराई कार, दो की मौत, दो घायल
Gwalior Accident News: ग्वालियर के सिक्योरिटी एजेंसी संचालक की ललितपुर-झांसी हाइवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने दोस्त की सगाई में शामिल होकर लौट रहे थे। कार उनका ड्राइवर चला रहा था। झांसी हाइवे पर आगे जा रहे कंटेनर में तेज रफ्तार कार जा घुसी।
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Sat, 21 Oct 2023 01:25:11 PM (IST)
Updated Date: Sat, 21 Oct 2023 01:25:11 PM (IST)
Gwalior Accident News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर के सिक्योरिटी एजेंसी संचालक की ललितपुर-झांसी हाइवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने दोस्त की सगाई में शामिल होकर लौट रहे थे। कार उनका ड्राइवर चला रहा था। झांसी हाइवे पर आगे जा रहे कंटेनर में तेज रफ्तार कार जा घुसी। इसमें सिक्योरिटी एजेंसी संचालक और उनके एक दोस्त की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।
ग्वालियर में रहने वाले संजीव शर्मा सिक्योरिटी एजेंसी चलाते थे। शर्मा सिक्योरिटी एजेंसी के नाम से उनकी ग्वालियर में एजेंसी है। जेयू की सुरक्षा उनकी एजेंसी ही संभालती है। वह अपने दोस्त की सगाई में शामिल होने के लिए सागर गए थे। वह अपनी क्रेटा कार से ग्वालियर से रवाना हुए। कार उनका ड्राइवर अजय तोमर निवासी पोरसा चला रहा था, उनके साथ उनका कर्मचारी सिद्धार्थ श्रीवास्तव और दोस्त राहुल पाखरे निवासी छनियापुरा झांसी भी था। यह लोग रात को सगाई कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद रात में ही ग्वालियर के लिए वापस लौट रहे थे। सुबह करीब 4.45 बजे जैसे ही ललितपुर-झांसी हाइवे पर गणेशपुरा के पास पहुंचे तो कार सामने जा रहे कंटेनर में जा घुसी। कंटेनर से टकराते ही कार की छत उड़ गई। टक्कर इतनी जबरस्त थी कि मौके पर ही संजीव शर्मा और राहुल पाखरे ने दम तोड़ दिया। इनकी लाशें कार में फंस गई। कार को काटकर लाश निकाली गई, इसके बाद इनके स्वजन को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर स्वजन ग्वालियर से पहुंचे। पोस्टमार्टम होने के बाद शव ग्वालियर आया। इस घटना से स्वजन बेसुध हो गए।