ग्वालियर (मप्र)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महाराजपुरा स्थित एयरफोर्स स्टेशन के आसपास के दायरे में आने वाला एक-एक गांव अंडर सर्विलांस है। एयरफोर्स जवानों की पेट्रोलिंग टीम दिन-रात यहां गश्त कर रही हैं। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही एयरफोर्स ने अपनी निगरानी बढ़ाई है। निगरानी में चेक किया जा रहा है कि कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति यहां मूवमेंट तो नहीं कर रहा है। इसके साथ-साथ एयरफोर्स ने अपने संपर्क नंबर भी गांव वालों को दिए हैं, जिससे किसी संदिग्ध की सूचना गांव वाले तत्काल दे सकें।
14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में ब्लास्ट के जरिए सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया गया था जिसमें 42 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इसी हमले के बाद से एयफोर्स स्टेशन अलर्ट मोड पर आया और यहां आसपास के क्षेत्र में सर्विलांस एक्टिव कर दिया गया। वहीं लोगों से एयरफोर्स के साथ-साथ पुलिस टीमें भी अपील कर रही हैं कि यदि एयरबेस के आसपास कोई भी संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल सूचना दी जाए। गांव के प्रमुख व्यक्तियों को इमरजेंसी नंबर दिए गए हैं। इसके साथ-साथ एयरफोर्स स्टेशन के वॉच टॉवरों से गांवों तक निगरानी हो रही है।
मेन रूट-लिंक रूटों पर पेट्रोलिंग
एयरफोर्स स्टेशन के आसपास स्थित गांव के लोगों के अनुसार गांव की सड़कों सहित गांवों को जोड़ने वाले मेन रूट व लिंक रूट पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। वाहनों से दिन व रात दोनों समय में पेट्रोलिंग की जा रही है।
एयरफोर्स के परिसर के पास सीमाएं सील करते हुए कड़ी चेकिंग की जा रही है। बुधवार को दैनिक पास पर अंदर प्रवेश करने वाले दूधिए, सब्जी वाले व समाचार पत्रों के हॉकर तक को प्रवेश नहीं दिया गया है। प्रतिदिन सब्जी, दूध, समाचार पत्र हॉकर्स व अन्य रोजमर्रा की जरूरत वाले फेरीवालों को पास देकर अंदर जाने की इजाजत दी जाती थी। पर बुधवार सुबह से ऐसे किसी भी शख्स को अंदर नहीं जाने दिया गया है। जिन पर पास थे, उन्हें भी दूर ही रोका गया है। यदि अंदर रहने वालों का कोई रिश्तेदार भी मिलने आया तो उसे भी बाहर ही रहकर मिलने के लिए कहा गया है।
एयरफोर्स परिसर में नहीं मिला प्रवेश
हाई अलर्ट में एयरफोर्स परिसर को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है। एयरफोर्स परिसर व एयरबेस की तरफ किसी को भी नहीं जाने दिया गया है। आम दिनों में भी यहां प्रवेश प्रतिबंधित रहता है। पर ठेके पर कैंटीन, रेस्टोरेंट चलाने वाले पास पर अंदर आते-जाते हैं। पर अलर्ट के बाद उनको भी नहीं जाने दिया गया है। परिसर के आसपास पुलिस ने भी चेकिंग अभियान चलाया है।
ग्वालियर शहर में भी हाईअलर्ट
एयर स्ट्राइक के लिए वायुसेना एयरबेस से उड़े मिराज के बाद से ग्वालियर चर्चा में है। ऐसे में तनाव को भांपते हुए शहर हाईअलर्ट पर है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस ने कड़ी चेकिंग की है।
अलर्ट को देखते हुए ग्वालियर पुलिस ने भी जिले की नाकाबंदी कर कड़ी चेकिंग की है। स्टेशन, बस स्टैंड पर चेकिंग अभियान चलाए गए। साथ ही शहरवासियों से अपील की गई है कि यदि कोई भी संदिग्ध हरकत या व्यक्ति नजर आता है तो पुलिस कंट्रोल रूम व हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करने के लिए कहा है।
इन नंबर पर दे सकते हैं सूचना - - 0751- 2445222, 2445333
वॉटसएप हेल्पलाइन नंबर 7049110100