Former minister Imarti Devi News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रतिभा केवल परिवार की नहीं, बल्कि समाज की भी होती है। यह सही है कि प्रतिभा में परिवार का सबसे अधिक योगदान होता है, लेकिन समाज के योगदान को भी विस्मृत नहीं करना चाहिए। यह बात लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने रविवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा गौतम मैरिज गार्डन में आयोजित प्रतिभावान शिक्षक एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह में कही। इस कार्यक्रम में इमरती देवी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं।
अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ मौजूद रहे। मुख्य अतिथि इमरती देवी ने कहा कि शिक्षित बालिका अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकती हैं। यदि मुझे शिक्षा मिलती तो मैं नेता नहीं कलेक्टर बनती। इस कार्यक्रम में 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं व 240 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह रावत, अतुल सिंह जादौन, जसेंद्र दीक्षित, मनीष झा, दिनेश सोनी, बृजेन्द्र चतुर्वेदी, केके श्रीवास्तव, विकास शुक्ला, राहुल त्रिपाठी, नरेंद्र सोनी, रामनिवास भार्गव, मनोज साहू, विक्रम राज, अशोक मौर्य और रिंकू रावत के अलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे। समारोह का संचालन राहुल मोदी और आभार दिनेश त्रिपाठी ने व्यक्त किया।
कल से संभागायुक्त करेंगे योजनाओं की समीक्षा
संभागायुक्त दीपक सिंह 26 से 30 दिसंबर के बीच विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। 26 दिसंबर को जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन की समीक्षा होगी। 28 को मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर की कार्यकारिणी समिति की बैठक होगी। इसी क्रम आबकारी विभाग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी।
निगम के शिविर में 225 हितग्राहियों को मिला लाभ: नगर निगम ने स्व. प्रभाकर नारायण केलकर की स्मृति में वार्ड 40 में खासगी बाजार चौराहा पर जनकल्याणकारी शिविर शनिवार को लगाया। इसमें 225 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।